अगर आप सोच रहे हैं कि IMEI नंबर क्या होता है, तो आप सही जगह पर आए हैं। आपने शायद कैरियर स्टोर पर, टेक सपोर्ट कॉल के दौरान या जब भी आपको फ़ोन बदलने की ज़रूरत होती है तब आपने इस नाम को सुना होगा।
यह अक्सर किसी हाई-टेक कोड की तरह लगता है जिसके बारे में हम कुछ नहीं जानते, लेकिन इसे समझना जितना आसान लगता है, उससे कहीं ज़्यादा आसान है।
तो दोस्तो आइए आज के इस पोस्ट में हम आपको IMEI नंबर के बारे में सब कुछ बताएंगे, IMEI नंबर से जुड़ी जानकारी जानेंगे जिसमे हमने बताया है की IMEI Number क्या है? What Is An IMEI Number In Hindi, फ़ोन में अपना IMEI नंबर कैसे पता करें? और IMEI नंबर से फ़ोन का लोकेशन ट्रैक करें?…
IMEI Number क्या है? What Is An IMEI Number In Hindi?
IMEI नंबर का फूल फॉर्म होता है “इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी” (International Mobile Equipment Identity), यह मोबाइल नेटवर्क पर किसी डिवाइस की आइडेंटिटी करने के लिए एक यूनिक नंबर है। हर एक डिवाइस का अपना एक यूनिक आईएमइआई नंबर होता है। दूसरे शब्दों में हम इसे अपने फ़ोन के सोशल सिक्योरिटी नंबर के रूप में देख सकते हैं।
इसमें 15 अंक होते हैं और इसे हर GSM फ़ोन को सौंपा जाता है – CDMA डिवाइस में MEID नंबर होता है। जब कभी आपका डिवाइस को जाता है या चोरी हो जाता है ऐसे में आपके फ़ोन का IMEI नंबर काम आता है।
IMEI नंबर नंबर की मदद से आपका फोन वापस तो नहीं आएगा लेकिन जिसने भी आपका डिवाइस को चुराया है वह आपका डिवाइस का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
इसे अलावा यदि आप किसी used phone को खरीदना चाहते तो ऐसे में यह IMEI नंबर आपके लिए बहुत उपयोगी है।
आज इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है जिसकी मदद से आप चेक कर सकते हैं कि आप जिस फोन को खरीदना चाहते हैं वह खोया हुआ नही है ना या चोरी किया हुआ नही है ना और अपने फोन से जुड़ी और भी जानकारी को आप जान सकते हैं।
IMEI नंबर की मदद से आप फोन के बारे में कई जानकारियां जान सकते है, जैसे की इनमें ब्रांड और मॉडल, रिलीज का साल और कौन कौन से स्पेसिफिकेशन शामिल हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि क्या आता है, तो आप इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट इसकी सर्विस देती है, जहा पर जाकर अपने फोन का IMEI नंबर टाइप करके इसे चैक कर सकते हैं।
फ़ोन में अपना IMEI नंबर कैसे पता करें?
फोन में अपना IMEI नंबर चेक करने के कई सारे अलग-अलग तरीके हैं इसके बारे में हमने नीचे बताया है। जिसमें हमने सबसे पहले बताया है कि फोन के सेटिंग में से आईएमइआई नंबर कैसे चेक करें?
एंड्रॉइड फोन की सेटिंग्स में से अपना IMEI कैसे पता करे?
एंड्रॉइड फोन की सेटिंग्स में से अपना IMEI नंबर जानने के लिए अप नीच बताए गए स्टेप को फॉलो करे:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में सेटिंग ऐप को ओपन कर लीजिए।
स्टेप 2: सेटिंग ऐप में About phone ऑप्शन में जाए।
स्टेप 3: यहां पर आपको नीचे स्क्रॉल डाउन करना है और IMEI को ढूंढना है, जिसमे आपको नंबर लिस्टेड देखने को मिलेगा।
डायल कोड का उपयोग करके अपना IMEI नंबर कैसे निकाले?
तो दोस्तो आइए अब जानते है की डायल कोड का उपयोग करके अपना IMEI नंबर कैसे निकाला सकते है, इसको दूसरे शब्दों में USSD कोड के नाम से भी जानते है। जिसके बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है।
स्टेप 1: सबसे पहले अपना फ़ोन ऐप खोलें।
स्टेप 2: अब अपने फोन में डायलर निकालें।
स्टेप 3: अब *#06# डायल करें।
यहां पर आपको नंबर के साथ-साथ दूसरी जानकारी भी दिखाई देगी।
IMEI नंबर से फ़ोन का लोकेशन ट्रैक करें? Tracking Your Phone’s Location with IMEI
जैसा कि आपको पहले ही बताया कि IMEI नंबर से आप आपके फ़ोन की लोकेशन का एड्रेस नहीं लगा सकता, लेकिन फोन के लोकेशन को ट्रैक उर रिकवरी करने के लिए बहुत ही उपयोगी ही। अगर आपका फ़ोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो क्या करें, जिसके बारे में नीच जानकारी बाती दी है:
- Switch क्या है? यह कितने प्रकार होता है?
- PFMS Kya Hai? यह कैसे काम करता हैं और PFMS के लाभ क्या हैं?
- PF क्या है? PF का full form क्या है?
स्टेप 1: मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर को तुरंत कांटेक्ट कीजिए
जब भी आपका फोन कहीं पर खो जाए और आप उसे ट्रैक करना चाहते हैं तो सबसे पहले और सबसे इंर्पोटेंट स्टेप है कि आपको अपने कस्टमर सर्विस नंबर को तुरंत कांटेक्ट करना चाहिए या फिर फिजिकल स्टोर पर विजिट करना चाहिए। आपका फोन यदि खो गया है तो उसके बारे में सभी सही जानकारी बताएं।
स्टेप 2: अपना IMEI नंबर दीजिए:
इसके बाद कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव आपसे आपके फोन का IMEI नंबर पूछेगा, जिसे आपको देना होगा।
स्टेप 3: अपने IMEI नंबर को ब्लैकलिस्ट करवा लीजिए
जब आप अपने डिवाइस की चोरी होने की बात बता दी, तो उसके बाद कस्टमर सर्विस की मदद से आप अपने आईएमईआई नंबर को ब्लैक लिस्ट करवा सकते हैं। जिसकी मदद से यदि कोई आपके चोरी हुए फोन में नया सिम कार्ड डालने की कोशिश करेगा तो भी नया सिम कार्ड एक्टिव नहीं होगा।
स्टेप 4: पुलिस रिपोर्ट फाइल करवा दीजिए
बाद में पुलिस रिपोर्ट करवाना जरूरी नहीं है लेकिन जब आप पुलिस रिपोर्ट करवाते हैं तब आपका फोन चोरी हुआ है उसका ऑफिशियल रिकॉर्ड बन जाता है। पुलिस रिपोर्ट करवाने से आपका फोन रिकवरी होने के चांसेस बहुत ज्यादा हो जाता है।
ऊपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आप कुछ ऐसे तरीके है, जिसकी मदद से आप फोन के लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। तो आइए जानते है की IMEI नंबर से लोकेशन ट्रैक कैसे करे?
नेटवर्क से फोन लोकेशन ट्रैक करे (Network Service Provider Se Location Track Kare)
याद रखें कि आप, अपने मोबाइल नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर की मदद से IMEI नंबर की मदद से फोन को ट्रैक करवा सकते है। यदि फ़ोन उनके नेटवर्क से जुड़ा है, तो उनके पास फ़ोन के लोकेशन को ट्रैक करने की क्षमता है।
जिससे आपको उनकी एक्जैक्ट लोकेशन तो नही मिलती है लेकिन एक एरिया की लोकेशन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है। लेकिन, आप ज्यादा ट्रैकिंग करवाना चाहते है तो उस के लिए आपको पुलिस रिपोर्ट या वारंट की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए सबसे पहले उपर बताए गए स्टेप को जरूर फॉलो कर लीजिएगा।
इंस्टॉल ट्रैकिंग ऐप की मदद से लोकेशन ट्रैक करे (Install App Se Location Track Kare)
दोस्तो यदि आपने पहले से अपने फोन में लोकेशन ट्रैकिंग ऐप डाउनलोड कर रखी है तो आप अपने फोन के लोकेशन को ट्रैक कर सकते है। इसके लिए आपके फोन में एंड्रॉइड के लिए फाइंड माई डिवाइस और ऐप्पल के लिए फाइंड माई आईफोन जैसी ऐप होना जरूरी है।
- Web 2.0 क्या हैं? वेब 2.0 के फ़ीचर्स क्या हैं?
- WhatsApp Details Kaise Nikale?
- FTP Kya Hota Hai और यह कैसे काम करता हैं? FTP को कैसे यूज़ करें?
ये ऐप आपके फ़ोन का लोकेशन ट्रैक करने के लिए GPS और IMEI नंबर का उपयोग करते हैं और आपके फ़ोन के लोकेशन ट्रैक आसानी से कर सकते है।
Final Conclusion:
दोस्तो आज के इस पोस्ट में जाना की यदि आप का फोन या स्मार्ट डिवाइस खो गया है या चोरी हो गया है तो कैसे आप IMEI नंबर से लोकेशन को ट्रैक कर सकते है? (IMEI Number Se Location Track Kaise Kare?)
उम्मीद है की आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगी होगी। फिर भी इस IMEI नंबर से लोकेशन को ट्रैक करने से जुड़े कोई सवाल है या कोई जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।