आज के समय में वीडियो कंटेंट बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। यदि आप भी अपने पर्सनल ब्रांड के लिए वीडियो कंटेंट बनाना चाहते हैं या वीडियो एडिटिंग के फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हमने वीडियो एडिटिंग के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी गई है।
आज के इस पोस्ट में हमने अलग-अलग Best 5 Free Video Editing Softwares के बारे में बताया है साथ ही साथ उन सॉफ्टवेयर के फीचर्स के बारे में भी बताया गया है। इन वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के साथ आप वीडियो एडिटिंग की शुरुआत कर सकते हैं और अपने पर्सनल ब्रांड के लिए वीडियो बना सकते हैं।
तो आईए जानते हैं बेस्ट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर (Best Free Video Editing Softwares) के बारे में जानकारी हिंदी में
Top 5 Best Free Video Editing Software
1. Invideo AI
InVideo AI एक ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग प्लेटफॉर्म है जो वीडियो क्रिएशन प्रोसेस को आसान बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का लाभ उठाता है। विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की लिस्ट में यह काफी पॉपुलर सॉफ्टवेयर है।
यह अपने यूजर को काफी user-friendly interface प्रदान करता है जो नए और प्रोफेशनल दोनों को काफी आसानी से हाई क्वालिटी वाले वीडियो बनाने में और एडिट करने में मदद करता है।
इसके कई सारे फीचर है है जैसे की एआई स्क्रिप्ट जेनरेशन, टेक्स्ट टू वीडियो कन्वर्जन, ऑटोमैटिक वॉयस ओवर जैसे फीचर्स की वजह से यह काफी पॉपुलर हुआ है। यहां पर नीचे हमने उसके पॉपुलर फीचर्स के बारे में बताया है।
Invideo Ai Software Features
Invideo AI वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में काफी सारे एआई फीचर्स दिए है, जैसे की टेक्स्ट टू वीडियो और एआई स्क्रिप्ट जेनरेटर टूल्स, जिसमे बेसिक से प्रॉम्प्ट के साथ आपके वीडियो की स्क्रिप्ट बनना शुरू हो जाएगी।
इस वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में 5000+ प्रोफेशनल डिजाइन टेम्पलेट दिए है, जो अलग अलग वीडियो टाइप और प्लेटफार्म पर आप इसका इस्तमाल कर सकते ही। इसके अलावा इसको कस्टमाइज करना काफी आसान है।
इसके साथ ही 16 मिलियन से ज्यादा फोटो और वीडियो का कलेक्शन मिल जाता है, जिसका उपयोग आप अपने वीडियो में कर सकते हैं।
बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए स्टॉक म्यूजिक लाइब्रेरी भी दिया है, इसके साथ ही ऑटोमैटिक text-to-speech फीचर दिया है।
सोशल मीडिया इंटीग्रेशन और ऑटोमैटिक रिसाइज का फीचर दिया है, जिससे वीडियो को बार बार अलग अलग प्लेटफार्म के लिए resize करना नहीं पड़ेगा।
2. Clipchamp
Clipchamp एक ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसने अपने यूजर फ्रेंडली इंटरफेस और काफी आसान फीचर्स के कारण काफी पॉपुलर हुआ है। Clipchamp वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को स्टैंडअलोन प्लेटफॉर्म के रूप में डेवलप किया गया था, लेकिन बाद में इसे माइक्रोसॉफ्ट ने खरीद लिया और माइक्रोसॉफ्ट 365 इकोसिस्टम में शामिल कर दिया गया।
Clipchamp अपने फीचर्स की वजह से काफी पॉपुलर हुआ है, क्लिपचैम्प अपने यूजर को वीडियो क्लिप को ट्रिम, कट करने और वीडियो कंबाइन करना, म्यूजिक और इफेक्ट जोड़ने और वीडियो को अलग-अलग फॉर्मेट में एक्सपोर्ट करने जैसे फीचर्स प्रोवाइड करता है। इसके साथी यह एक क्लाउड बेस प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप कहीं से भी और किसी भी डिवाइस से इस सॉफ्टवेयर को एक्सेस कर सकते हैं।
यदि आप वीडियो एडिटिंग सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं या फिर आप प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो Clipchamp बहुत ही अच्छा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है इसके फीचर्स के बारे में हमने नीचे बताया है:
Clipchamp Software Features
Clipchamp वीडियो और ऑडियो क्लिप को ट्रिम करने, cut करने, split करने, rotation और एडजस्ट करने के लिए अलग अलग प्रकार के एडिटिंग टूल्स फीचर्स प्रदान करता है।
इंटरफ़ेस को उपयोग करने में काफी आसान हो ऐसा बनाया गया है, यदि कोई नया वीडियो एडिटिंग में शुरुआत कर रहा है तो भी वह काफी आसानी से कर पाएगा।
क्लिपचैम्प में रॉयल्टी-फ्री स्टॉक वीडियो, फोटोज और ऑडियो क्लिप की लाइब्रेरी भी प्रदान करता है जिसका उपयोग आप अपने वीडियो में कर सकते हैं।
कई सारे सोशल मीडिया पोस्ट, इंट्रो, आउट्रो आदि जैसे अलग अलग प्रोजेक्ट के लिए pre-made video templates भी प्रदान करता है।
इसमें आप अपने स्क्रीन और वेबकैम फुटेज को डायरेक्ट सॉफ्टवेयर में रिकॉर्ड कर सकते हैं।
वीडियो के लिए कई सारे टेक्स्ट एलिमेंट जैसे टाइटल, कैप्शन जैसे कई फीचर दिए है। अलग अलग ट्रांजिशन और इफेक्ट भी दिए है।
इंटरनेट कनेक्शन के साथ कहीं से भी अपने वीडियो एडिट कर सकते हैं, क्योंकि क्लिपचैम्प एक क्लाउड-आधारित प्लेटफॉर्म है।
आप अपने वीडियो प्रोजेक्ट में दूसरे लोगो को भी इनवाइट कर सकते है, उनके साथ कॉलेबोरेशन कर सकते है।
3. DaVinci Resolve
DaVinci Resolve एक पावरफुल वीडियो एडिटिंग सॉफ़्टवेयर है जो अपनी कलर ग्रेडिंग कैपेबिलिटी के लिए पॉपुलर है। यह एक फ्रोफेशनल लेवल की वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। डेविंसी रिज़ॉल्व वीडियो एडिटिंग, मोशन ग्राफिक्स, कलर कोडिंग और ऑडियो प्रोडक्शन को एक ही टूल में combine करके एक सॉफ्टवेयर देता है।
एडिटिंग, ऑडियो पोस्ट-प्रोडक्शन, विज़ुअल इफ़ेक्ट और मोशन ग्राफ़िक्स के लिए टूल्स का एक टूल में प्रदान करता है। इसके लिए आपको कोई दूसरा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने की जरूरत ही नहीं होगी।
इस सॉफ्टवेयर डेविन्सी सिस्टम्स ने डेवलप किया गया था और अब इसे ब्लैकमैजिक डिज़ाइन द्वारा मैनेज किया जाता है। यहां पर नीचे हमने DaVinci Resolve के कुछ पॉपुलर फीचर के बारे में जानकारी दी है:
DaVinci Resolve Video Editing Software Features
प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग टूल्स दिए है, जिसमे मल्टी ट्रैक टाइमलाइन एडिटिंग, वीडियो को ट्रिम करना, कट करना और वीडियो को स्प्लिट करके क्लिप में कनवर्ट करना, मल्टी केम जैसे फीचर्स हैं।
- DaVinci Resolve कलर करेक्शन के लिए काफी सारे अलग अलग टूल्स भी दिए है।
- इसके अलावा एडवांस एडिटिंग टूल्स जैसे की ripples, slip, slide जैसे टूल्स शामिल किए है।
- DaVinci Resolve में काफी सारे वीडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है।
- इस सॉफ्टवेयर में फेयर लाइट ऑडियो का फीचर्स भी दिया है। साथ ही साथ मल्टी ट्रैक ऑडियो एडिटिंग, EQ, compression और ऑडियो इफेक्ट, नॉइस रिडक्शन, ऑडियो मिक्सिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
4. Filmora
जब भी कोई वीडियो एडिटिंग में अपना कैरियर बनाना चाहता है या शुरुआत करता है तो एक बार Filmora का नाम जरुर सुना होगा। यदि आप वीडियो एडिटिंग के लिए बेस्ट फ्री सॉफ्टवेयर खोज रहे हैं तो Filmora सॉफ्टवेयर बेस्ट वीडियो एडिटिंग की लिस्ट में शामिल होता है।
फिल्मोरा एक यूजर फ्रेंडली वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो अपने आसान इंटरफ़ेस और फ्री फीचर्स के लिए जाना जाता है। Filmora सॉफ्टवेयर सभी के लिए, जो वीडियो एडिटिंग में नए है उनसे लेकर प्रोफेशनल वीडियो एडिटर के लिए उपयोगी है।
यह अपने यूजर को अलग-अलग प्रकार के टूल्स और फीचर्स जैसे की वीडियो ट्रिम करना, वीडियो को कट करना, दो वीडियो क्लिप को जोड़ना, इसके अलावा एडिटिंग से जुड़े एडवांस फीचर्स भी फ्री सॉफ्टवेयर में दिए जाते हैं।
यहां पर नीचे हमने Filmora वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के कुछ नए और पॉपुलर फीचर्स के बारे में बताया है:
Filmora Software Features
Filmora वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में एआई टेक्स्ट बेस्ड एडिटिंग पिक्चर्स पर दिया है जिससे वीडियो में ऑटो जेनरेटेड टैक्स कैप्शन हो जाते हैं।
Filmora में AI Copilot editing फीचर्स भी दिया है जिसकी मदद से आपको चाटबॉट सजेस्ट करता है कि कहां पर एडिट करना है।
Filmora ने अपने वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में एआई ऑटो मास्किंग का फीचर भी शामिल किया है जिसकी मदद से अब आप किसी स्पेसिफिक लोग या ऑब्जेक्ट को आप चेंज या ब्लर कर सकते हैं।
अपने सॉफ्टवेयर में अपने मूड और वीडियो की लंबाई के मुताबिक बैकग्राउंड म्यूजिक ऐड करने के लिए AI Music Generator का फीचर भी दिया है।
वीडियो एडिटिंग करते वक्त प्रोडक्टिविटी के लिए आई इमेज क्रिएटर टूल्स भी शामिल किया है जिसकी मदद से आप अपने शब्दों से सीन का वर्णन कीजिए और दूसरी और सॉफ्टवेयर में आई जेनरेटेड इमेज तैयार हो जाएगी जिसका वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं।
कार्टून जैसे बोलने वाले और चलने वाले कैरेक्टर आप इस सॉफ्टवेयर में क्रिएट कर सकते हैं यह नया फीचर शामिल किया है।
5. Canva
कैनवा एक ग्राफिक डिज़ाइन ऐप है, जिसकी मदद से आप ग्राफिक डिज़ाइन अनुभव के बिना भी विज़ुअल कंटेंट डिज़ाइन कर सकते है। हालाकि यह एक फोटो डिजाइन के लिए पॉपुलर ही, है लेकिन कैनवा में आप अलग अलग डिवाइस और अलग अलग प्लेटफार्म के लिए विडियो कंटेंट भी बना सकते हैं।
इसका उपयोग करके आप सोशल मीडिया ग्राफ़िक्स, आसान वीडियो, स्टोरी, स्लाइड, पोस्टर जैसे विजुअल कंटेंट बना सकते हैं। Canva में बहुत सारे प्री मेड टेम्पलेट मिल जाते है, जिसका इस्तेमाल करके आप engaging videos बना सकते हैं। Canva को आप अलग अलग डिवाइस में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां पर नीचे हमने Canva वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के कुछ नए और पॉपुलर फीचर्स के बारे में बताया है:
Canva Software Features
Canva में कुछ बेसिक वीडियो एडिटिंग के लिए टूल्स फीचर्स दिए है, जैसे की ड्रैग एंड ड्रॉप इंटरफेस, वीडियो एडिटिंग के लिए ट्रिम एंड कट का फीचर्स, दो वीडियो क्लिप को कंबाइन करने का फीचर्स, स्पीड कंट्रोल और ऑडियो कंट्रोल जैसे बेसिक फीचर्स है।
डिजाइंस के लिए काफी सारे फीचर्स दिए हैं जैसे की अलग-अलग वीडियो टाइप्स के लिए फ्री डिजाइन टेंप्लेट, स्टॉक फोटोज, वीडियोस और म्यूजिक जिसका आप इस्तेमाल अपने विडियो बनाने में कर सकते है।
अपने वीडियो को आकर्षक बनाने के लिए काफी सारे एनीमेशन और इफेक्ट भी दिए हैं। साथ में वीडियो क्वालिटी बढ़ाने के लिए कलर करेक्शन और फिल्टर दिए गए हैं।
आप अपने वीडियो प्रोजेक्ट पर दूसरे लोगों को भी इनवाइट कर सकते हैं इसके अलावा एक टीम बनाकर भी collaboration कर सकते हैं।
वीडियो को एक्सपोर्ट करने के लिए कई सारे फॉर्मेट में आप एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
Final Conclusion :
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको बेस्ट फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी है, इस पोस्ट में हमने टॉप फाइव पॉपुलर वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में और उनके फीचर्स के बारे में बताया है।
हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगी होगी और बेस्ट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से जुड़े सारे सवालों के जवाब मिल चुके होंगे। फिर भी बेस्ट फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से जुड़ी कोई जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं या कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।