Guest Post

नमस्कार, हिंदी TechnoGuru पर आपका स्वागत हैं, अगर आप हिंदी ब्लॉगर हैं और आप हमसे जुड़ कर हमारे ब्लॉग पर Guest Post करना चाहते है, तो आपका हार्दिक स्वागत हैं।

 

हमारे हिंदी ब्लॉग पर अपने Guest Post को Submit करने से पहले गेस्ट पोस्ट के नियम और निर्देश को जरूर जान ले जिस से आप अपना बिना कीमती समय गवाए पोस्ट लिखना शुरू कर सकें।

 

हिंदी TechnoGuru एक हिंदी ब्लॉग है जो हिंदी टेक Bloggers के लिए सबसे खास हैं, क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा टेक्नोलॉजी, टिप्स एंड ट्रिक्स, इंटरनेट से जुड़े जानकारियों को शेयर करता हैं. आप इस ब्लॉग से जुड़के हमारे ब्लॉग से रिलेटेड टॉपिक्स पर ही लिख कर अपना योगदान दे सकते हैं।

 

हिंदी TechnoGuru पर आप ऑफ टॉपिक भी लिख सकते हैं, जिसके बारे में मैं अभी आगे बताने वाला हु। मैं यहां आगे आपको कुछ ऐसे पॉइंट्स बताने वाला हु जिस से आपका आर्टिकल जल्दी Approve हो जाए।

Guest Posting के सरते एवं नियम :-

 guest Posting on hinditechnoguru
  • आपके द्वारा लिखे गए Content की Quality बढ़िया होनी चाहिए , जैसे यह Blog हिंदी में हैं तो आपका कंटेंट भी हिंदी में होना चाहिए आप बीच बीच मे English का उपयोग कर सकते हैं।
  • अगर आप Hinglish में लिख कर भेजना चाहते हैं तो आप सिर्फ ब्लॉगिंग से जुड़े Categories में ही भेज सकते हैं।
  • आप अपने पोस्ट को Freely अपने Style में लिख सकते हैं पर जरूरी है कि आप Point To Point बात को क्लियर करें।
  • आपका कंटेंट कम से कम 600 वर्ड्स का होना चाहिए हम उस से कम भी Accept कर लेंगे वो देपेंद करता है कि वो पोस्ट किस बारे में लिखी गयी हैं।
  • आपके कंटेंट में इंग्लिश और हिंदी में Grammar मिस्टेक्स नही होने चाहिए, आप सिंपल वर्ड्स का इस्तेमाल करें और पोस्ट अच्छे से लिखें। इस बात का ध्यान जरूर रखें।
  • अगर आपका YouTube चैनल है तो आप अपने Video को Embed करके भेज सकते हैं।
  • पोस्ट सबमिट करने के साथ अपने पोस्ट से रिलेटेड Images भी शेयर करें।
  • आप अपने कंटेंट यानी पोस्ट के साथ एक्स्ट्रा URL Add करके नही भेज सकते हैं, एक्स्ट्रा URLs को Post में हम खुद Add करेंगें।

हिंदी TechnoGuru पर Post लिखने का फ़ायदा –

  • इस ब्लॉग पर पोस्ट लिखने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां से आपको आपके वेबसाइट के लिए Link मिल जाएगा।
  • साथ ही आप अपने वेबसाइट को ज्यादा लोगो तक पहुचा पाएंगे।
  • लोग हमारी वेबसाइट से आपके वेबसाइट पर जाएंगे जिस से आपका Revenue अच्छा जेनेरेट होगा।
  • आपके वेबसाइट का SEO Improve होगा।
 Guest Posting rules how to guest poat
मैंने आगे कुछ हिंदी TechnoGuru वेबसाइट की Categories के बारे में बताए जिन पर आप अपने पोस्ट को लिखकर सबमिट कर सकते हैं, और साथ ही अगर आपके पास कोई नया Topic है तो आप मुझसे Email के जरिए Contact करके अपने Suggestions को शेयर कर सकते हैं। साथ ही इस बात जरूर ध्यान रखे कि जिस कैटेगरी पर आप पोस्ट लिख रहे है उस पर कोई पहले से ही Published Article न हो।
  1. Technology – यहां पर हम Tech से जुड़े जानकारियों को ज्यादा शेयर करते हैं तो आप इस पर लिख सकते हैं और आप लेटेस्ट टेक न्यूज़ शेयर कर सकते हैं।
  2. Tips&Tricks – Mobile, Internet, Facebook, What’s App आप Internet से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी को शेयर कर सकते हैं।
  3. Blogging Tips – आप यहां पर Blogging से जुड़े किसी भी तरह की जानकारी को शेयर कर सकते हैं।
  4. WordPress – आप WordPress से जुड़ी Plugins और इस से जुड़ी जानकारी को भी शेयर कर सकते हैं।
  5. Money Making Tips – ऑनलाइन मनी टर्निंग कैसे करें इस से जुड़ी बातें लिख कर बता सकते हैं।

हिंदी TechnoGuru पर पोस्ट करने से पहले ध्यान रखने वाली बातें :-

  • Content Quality – जैसा कि मैंने पहले बताया था कि आपका Article कम से कम 1100 वर्ड्स का होना ही चाहिए, और पोस्ट Incomplete यानी अधूरा नही होना चाहिए पूरी जानकारी के साथ लिखें और अगर आप कोई टूटोरियल लिख रहे हैं तो Images (Screenshots) के साथ उसको अच्छे से समझाए।
  • Copyright – आप इस बात का जरूर ध्यान रखे कि आपका Content कही से Copy किया हुआ न हो, Idea लेना कोई बुरी बात नही पर पूरा कंटेंट या Words चुराया हुआ नही होना चाहिए।
  • आप अपने पोस्ट को Doc या अन्य किसी Format में भेज सकते हैं, या आप नीचे में मौजूद फॉर्म को भरकर भेज सकते हैं।
आवश्यक सूचना :- आप चाहे तो हिंदी TechnoGuru वेबसाइट के रेगुलर लेखक बन सकते हैं, उसके लिए आप मुझसे कांटेक्ट कर सकते हैं, कांटेक्ट फॉर्म का इस्तेमाल कर के।

 

आप पोस्ट को [email protected] पर मेल कर सकते हैं।