Accessibility Features Kya Hai And How To Use It? क्या आप भी अपने डिवाइस में टेक्स्ट पढ़ने में परेशानी का सामना कर रहे हैं? या फिर अपने कंप्यूटर में नेविगेट करना आपको भी परेशान करता है? तो आज आप सही जगह पर आए है।
आज के इस पोस्ट में हमने एक्सेसिबिलिटी फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। आज टेक्नोलॉजी दिन ब दिन बदल रही है। ऐसे में कई लोग है जिन्हे इसे मैनेज करना या इस्तेमाल करने में परेशानी आ रही है।
इसी परेशानी के आप कुछ स्टेप फॉलो करके सॉल्व कर सकते हैं। जिसके लिए आपको एक्सेसिबिलिटी फीचर्स के बारे में जानकारी होना जरूरी है।
इस गाइड में हमने एक्सेसिबिलिटी फीचर्स और इनका इस्तेमाल कैसे करे? से जुड़ी से जानकारी दी है। तो आइए जानते हैं…
एक्सेसिबिलिटी फ़ीचर क्या है?
Accessibility features एंड्रॉइड में एक ऐसा टूल हैं जिन्हें विकलांग लोगों को अपने डिवाइस का अधिक आसानी से उपयोग करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
जैसे की, जो लोग ठीक से नहीं देख सकते, वे स्क्रीन पर तीन बार टैप करने के लिए मैग्नीफिकेशन जेस्चर को चालू कर सकते हैं और यह जिस भी स्क्रीन पर आप हैं, उस पर ज़ूम कर देगा। इसके अलावा यह Dark और Light रंगों को उलट सकता है जिससे उन्हें देखने और पढ़ने में मदद मिलती है।
- Computer Me VPN Kaise Use Kare? VPN के क्या फायदे हैं?
- How to Open Password Protected PDF File (7 Methods)
Accessibility फ़ीचर का उद्देश्य ही विकलांग लोगों के लिए तकनीक के इस्तेमाल को आसान बनाना है।
आज कई सारे एक्सेसिबिलिटी फ़ीचर मौजूद है जैसे की टेक्स्टटूस्पीच, क्लोज्डकैप्शनिंग और कीबोर्ड शॉर्टकट इत्यादि शामिल हैं। ज़्यादा खास तकनीकें जिन्हें अतिरिक्त हार्डवेयर की ज़रूरत होती है, उन्हें assistive technology कहा जाता है।
Different Types Of Accessibility Features
दोस्तो आज बहुत सारे Accessibility features मौजूद है, जो आपके डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए बहुत आसान बना देते है। यहां पर नीचे हमने अलग अलग Accessibility Features के बारे में बताया है

TalkBack: एक स्क्रीन रीडर है जो देख नही सकते है उन यूजर को डिवाइस के साथ नेविगेट करने और इंटरैक्ट करने में मदद करने के लिए स्पोकन फीडबैक प्रदान करता है।
Magnification: यूजर को स्क्रीन के कुछ हिस्सों पर ज़ूम इन करने की परमिशन देता है ताकि टेक्स्ट, इमेज और कंट्रोल को देखना आसान हो सके।
Color Adjustment and Inversion: इसमें Color Adjustment (जैसे, colour blindness के लिए) और हाई कंट्रास्ट टेक्स्ट जैसे ऑप्शन शामिल हैं। जबकि Color inversion बेहतर विजिबिलिटी के लिए है।
Select to Speak: यूजर को टेक्स्ट या अन्य ऑनस्क्रीन एलिमेंट को जोर से पढ़ने के लिए टैप करने का फीचर्स देता है। इस फीचर्स से यूजर जो टेक्स्ट सिलेक्ट करता है, उसको सुन भी सकता है।
Switch Access: इस फीचर्स की मदद से यूजर स्विच, एक्सटर्नल हार्डवेयर या यहां तक कि अपने head की हलचल का उपयोग करके अपने डिवाइस को कंट्रोल कर सकता है।
Voice Access: Voice commands का उपयोग करके डिवाइस को handsfree control की परमिशन देता है। जैसे की आज आप अपने डिवाइस में OK GOOGLE बोलकर कर करते है।
Accessibility Menu: एक बड़ा ऑनस्क्रीन मेनू जो स्क्रीनशॉट लेने, स्क्रीन लॉक करने या वॉल्यूम एडजस्ट करने जैसी प्रोसेस के लिए शॉर्टकट प्रदान करता है।
दोस्तो यहां पर हमने कुछ पॉपुलर एक्सेसिबिलिटी फीचर्स के बारे में बताया है, इसके अलावा और भी एक्सेसिबिलिटी फीचर्स है, जिसके बारे में आप अपने डिवाइस में चेक कर सकते है।
एंड्रॉयड डिवाइस में एक्सेसिबिलिटी फीचर्स कैसे इस्तेमाल करे?
तो आइए अब जानते है की एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक्सेसिबिलिटी फीचर्स कैसे करे? यहां पर नीचे एक्सेसिबिलिटी फीचर्स को enable करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस में Setting ऐप अपने करे।
स्टेप 2: सेटिंग ऐप में Accessibility या फिर Accessibility & Vision ऑप्शन को Find करे और उस पर टैप करे।
स्टेप 3: आप जिस भी फीचर्स जैसे की टॉकबैक, मैग्निफिकेशन, कलर इनवर्जन इत्यादि जैसे, जिसको भी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उस फीचर्स को Turn On करे।
स्टेप 4: यदि आप किसी फीचर्स को कस्टमाइज करना चाहते है तो आप यहां से फीचर्स को कस्टमाइज कर सकते हैं।
स्टेप 5: आप जिस भी एक्सेसिबिलिटी फीचर्स को एक्टिविएट किया है, उनका एक मेनू बना सकते है, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने मैन स्क्रीन से सारे एक्सेसबिलिटी को मैनेज कर सकते हैं। इस मेनू को एक्सेसिबिलिटी मेनू कहते है।
आप उपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपने एंड्रॉयड डिवाइस में एक्सेसिबिलिटी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आईफोन में एक्सेसिबिलिटी फीचर्स कैसे इस्तेमाल करे?
आईफोन में एक्सेसिबिलिटी फीचर्स का इस्तेमाल आप वैसे ही कर सकते हैं, जैसे की उपर एंड्रॉयड डिवाइस में बताया है। यहां पर नीचे आईफोन में एक्सेसिबिलिटी फीचर्स को enable करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने आईफोन डिवाइस में Setting ऐप अपने करे।
स्टेप 2: आईफोन में सेटिंग ऐप में Accessibility ऑप्शन पर टैप करे।
स्टेप 3: अब यहां पर आप एक्सेसिबिलिटी मेनू, मेंजीफिकेशन, voiceover, Zoom, Assistive Touch जैसे जिस भी फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उस फीचर्स को Turn On करे।
तो दोस्तो इस स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपने आईफोन डिवाइस में एक्सेसिबिलिटी फीचर्स को Turn On और कस्टमाइज कर सकते हैं।
विंडोज और मैक ओएस में एक्सेसिबिलिटी फीचर्स कैसे इस्तेमाल करे?
यदि आप एक विंडोज यूजर या फिर MacOs है और अपने विंडोज और मैक डिवाइस में एक्सेसिबिलिटी फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने डिवाइस में सेटिंग ऑप्शन करे।
स्टेप 2: यदि आप विंडोज यूजर है तो आपको Accessibility या फिर Ease Of Access ऑप्शन को Find करे और उस पर टैप करे। यदि आपके पास मैक है तो आप सेटिंग में Accessibility को Find करे और उस पर टैप करे।
स्टेप 3: दोनो डिवाइस में आप यहां से जिस भी फीचर्स को इस्तेमाल करना चाहते है, यहां से सिलेक्ट कर सकते है और अपने टर्न ऑन कर सकते हैं।
स्टेप 4: एक्सेबिलिटी फीचर्स जिनका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं, उनको आप सिलेक्ट करके एक एक्सेसिबिली मेनू बना सकते हैं। जिसे आप मैन स्क्रीन से ही एक्सेस कर सकते है और आप जिस फीचर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनको आप कस्टमाइज कर सकते हैं।
- कंप्यूटर क्या होता है? यह कितने प्रकार के होते हैं?
- Mobile Phone Generation क्या हैं?
- SMS/OTP Verification को Bypass या Hack कैसे करे?
तो यहां पर आपने विंडोज और मैक डिवाइस में एक्सेसिबिलिटी फीचर्स का इस्तेमाल करने के बारे में जाना।
Final Conclusion
दोस्तो आज के आर्टिकल में हमने Accessibility Features के बारे में जानकारी जाना, जिसमे हमने आपको Accessibility Features के बारे में बताया कि एक्सेसेबिलिटी फीचर्स क्या है, इसका उद्देश्य क्या है और अलग अलग डिवाइस में कैसे आप इन फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो दोस्तो हमे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगी होगी। फिर भी इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Discover more from हिंदी TechnoGuru
Subscribe to get the latest posts sent to your email.