क्या आप आईपी एड्रेस के बारे में जानते है कि आईपी एड्रेस क्या है? इसका इस्तमाल क्या है और कैसे आईपी एड्रेस की मदद से आपको ट्रैक भी किया जाता है। यदि नही जानते है तो आज आप सही जगह पर आए हैं।
आईपी एड्रेस का पूरा नाम इंटरनेट प्रोटोकॉल ऐड्रेस होता है, हरेक डिवाइस का अपना एक यूनिक आईपी एड्रेस होता है। तो आइए आज के इस पोस्ट में जानते है आईपी एड्रेस क्या है और आईपी एड्रेस से जुड़ी जानकारी हिंदी में
IP Address क्या है?
IP एड्रेस, जिसका मतलब होता है इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस, इंटरनेट पर आपके डिवाइस के लिए यह एक यूनिक मेलिंग एड्रेस होता है। यह नंबर का एक स्ट्रिंग होता है, जो आपके कंप्यूटर, फ़ोन, टैबलेट या नेटवर्क से जुड़े किसी दूसरे डिवाइस के बारे में identify करता है। यह एड्रेस आपको दूसरे डिवाइस को find करने और जानकारी को भेजने की परमिशन देता है।
इसे अपने घर के एड्रेस की तरह समझें। जब आप ऑनलाइन कुछ ऑर्डर करते हैं, तो आप अपना एड्रेस देते हैं ताकि डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को पता चले कि आपका पैकेज कहाँ लाना है। इसी तरह, जब आप किसी वेबसाइट का request करते हैं या ईमेल भेजते हैं, तो आपके डिवाइस का आईपी एड्रेस इंटरनेट को जानकारी को सही जगह पर भेजने में मदद करता है।
जैसे की ये देखे 192.168.1.1 IP एड्रेस कुछ इस तरह दिख सकता है। यह नंबर की एक सीरीज होती है। इसके अलावा IP एड्रेस के दो मुख्य प्रकार हैं IPv4 और IPv6।
IP Address का Full Form क्या होता है?
आईपी एड्रेस का पूरा फूल फॉर्म होता है इंटरनेट प्रोटोकॉल ऐड्रेस, जिसे हम इसी नाम से जानते है। जिसमे “IP” word इंटरनेट प्रोटोकॉल को रेफर करता है, जो रूल्स का एक सेट है जो यह कंट्रोल करता है कि डेटा को कैसे फॉर्मेट किया जाए और इंटरनेट जैसे नेटवर्क पर कैसे ट्रांसमिट किया जाए।
IP Address का क्यूँ इस्तमाल किया जाता है? IP Address Uses

आईपी एड्रेस का इस्तेमाल मुख्य रूप से डिवाइस की आइडेंटिफिकेशन और लोकेशन के लिए किया जाता है। इसके बारे में नीचे बताया है।
1. Identification के लिए:
इसका एक आसान से शब्दों में समझते हैं कि इमेजिंग कीजिए कि एक बड़ा सा अपार्टमेंट है। जिसमें कई सारे मेल बॉक्स है। लेकिन बिना लेबल के मेल को कहां पर डिलीवर करना होगा! कैसे पता चलेगा? इसके लिए एक एड्रेस होना जरूरी है ठीक उसी प्रकार से आईपी एड्रेस काम करता है।
हर एक डिवाइस का जो नेटवर्क से कनेक्ट होता है उसको एक यूनिक आईपी एड्रेस दिया जाता है। जो उसके लिए डिजिटल लेबल की तरह काम करता है।
जब आप किसी वेबसाइट को रिक्वेस्ट करते हैं या ईमेल भेजते हैं, तो आपका डिवाइस पूरे नेटवर्क में डेटा के पैकेट भेजता है। IP एड्रेस इन पैकेट पर Destination Address के रूप में कार्य करता है, जिससे राउटर डेटा को सही डिवाइस पर delivered करने में मदद होते हैं।
Two-Way Communication करने में मददगार होता है, जैसे कि हर एक डिवाइस का अपना आईपी एड्रेस होता है जब उसे कम्युनिकेशन की शुरुआत होती है दूसरे डिवाइस के साथ तो दूसरे डिवाइस का भी अपना यूनिक आईपी एड्रेस होता है। जिससे डाटा फ्लो की डायरेक्शन आसान होती है।
2. Location एड्रेसिंग के लिए
आईपी एड्रेस की मदद से हम लोकेशन को एड्रेस कर सकते हैं। हां लेकिन IP एड्रेस की मदद से सटीक संकेत नहीं देते, लेकिन वे लोकेशन के बारे में कुछ जानकारी देते हैं। इसके बारे में नीचे बताया है:
दोस्तो इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को अपने जियोग्राफी की लोकेशन के मुताबिक बड़े ब्लॉक में उनके आईपी एड्रेस दिए जाते हैं। जब आप अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से इंटरनेट से कनेक्ट होते हैं, तो आपको उनके दिए गए आईपी एड्रेस में शामिल किया जाता है।
आईपी एड्रेस का लोकेशन 100% परफेक्ट नहीं होता है। यह आपको जनरल एरिया के बारे में बता सकता है लेकिन exact लोकेशन के बारे में जानकारी नहीं देता है।
जिओलोकेशन टेक्निक: आपके डिवाइस को दिए गए IP एड्रेस ब्लॉक का एनालिसिस करके, कुछ वेबसाइट और सर्विस आपके जनरल लोकेशन के बारे में अनुमान लगा सकते हैं।
इस फीचर्स का वह इस्तेमाल आज कई सारे सर्विसेज में होता है जैसे की
लोकल कंटेंट को अपने लोकल एरिया में डिलीवर करने के लिए इस पिक्चर का इस्तेमाल किया जाता है। आज न्यूज वेबसाइट आपके आईपी एड्रेस का इस्तेमाल करके लोकल न्यूज़ को आपके सामने लाया जाता है।
कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) वेबसाइट के कंटेंट को दुनिया भर के सर्वर पर स्टोर कर सकते हैं। आपके लोकेशन को जानकर, CDN आपको आपके नजदीदकी सर्वर से कंटेंट प्रदान कर सकता है, जिससे लोडिंग समय में सुधार होता है।
आईपी एड्रेस की मदद से इसके कई सारे उपयोग होते हैं लेकिन आज के समय में उसके कुछ गलत उपयोग भी होता है।
- GPS क्या है? कैसे काम करता है?
- Fiverr Kya Hai? और Fiverr से पैसे कैसे कमाए? Money Making Tip In Hindi
कुछ लोग आईपी एड्रेस लोकेशन ट्रैकिंग के privacy implications के बारे में सोचकर चिंतित होते हैं। ब्राउज़र सेटिंग्स और टूल हैं जिनका उपयोग करके आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं, जिसमे आपका आईपी एड्रेस कैसे शेयर किया जाता है इसके बारे में आप कंट्रोल कर सकते है।
IP Address के प्रकार (Types Of IP Address)
IP Address के दो मुख्य प्रकार हैं, जिसके बारे में नीचे बताया है:
1. IP Version:
सबसे पहले जो कैटेगरी है जिसे हमने आईपी वर्जन में विभाजित किया है। जिसमे दो प्रकार है:
IPv4 (Internet Protocol Version 4):
आईपी एड्रेस अलग-अलग प्रकार के होते हैं जिसमें यह सबसे कॉमन टाइप का IP Adress है, जिसे आपने कई बार देखा होगा। इसमें चार नंबर होते हैं जो अपने periods से अलग होती हैं, हरेक नंबर संख्या 0 से 255 तक होती है। हालाँकि, आज के समय में काफी सारे इंटरनेट डिवाइस हो चुके है इस के कारण, IPv4 एड्रेस का पूल समाप्त होने के करीब है।
IPv6 (Internet Protocol Version 6):
IPv4 की लिमिटेशन के वजह से एक नया आईपी एड्रेस डिज़ाइन किया गया, जिसका एक नया वर्जन है। यह कोलन द्वारा अलग किए गए चार हेक्साडेसिमल अंकों के आठ ग्रुप का उपयोग करके काफी बड़ा एड्रेस स्पेस प्रदान करता है जैसे की 2001:0db8:85a3:0000:0000:8a2e:0370:733। IPv6 का उपयोग धीरे-धीरे बढ़ रहा है, लेकिन अभी तक इसने IPv4 को पूरी तरह से रिप्लेस नहीं किया है।
2. IP Assignment:
आईपी एड्रेस की दूसरे प्रकार को इस बात को रेफर करता है कि नेटवर्क पर डिवाइस को IP एड्रेस कैसे एलोकेट किए जाते हैं। इसमें भी कई सारी कैटिगरीज आती है:
Public IP Address:
यह आईपी एड्रेस आपके इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) द्वारा आपके नेटवर्क को दिया गया IP Address है। यह वह Address है जो आपके नेटवर्क को इंटरनेट पर आपको पहचान देता है। इसे वास्तविक दुनिया में अपने घर के एड्रेस की तरह देख सकते है। जिस प्रकार से इस शहर में आपके घर का एड्रेस है ठीक उसी प्रकार से इंटरनेट पर आपका डिवाइस का एड्रेस आपका आईपी एड्रेस होता है।
Private IP Address:
प्राइवेट आईपी एड्रेस पी आईपी एड्रेस का एक प्रकार है, जिसका उपयोग आपके घर या ऑफिस नेटवर्क जैसे प्राइवेट नेटवर्क के डिवाइस के लिए किया जाता है। प्राइवेट आईपी ऐड्रेस सीधे पब्लिक इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होते हैं, लेकिन लोकल नेटवर्क पर डिवाइस को एक दूसरे के साथ कम्युनिकेशन करने की परमिशन देते हैं। यह आपके घर के भीतर अलग-अलग कमरों के लिए एक इंटरनल एड्रेस सिस्टम होने जैसा है।
यह तो हो गए आईपी एड्रेस के दो मुख्य प्रकार, लेकिन इसके अलावा भी आईपी एड्रेस के कई सारे प्रकार है। इसके बारे में नीचे बताया गया है।
Static IP Address: स्टैटिक आईपी ऐड्रेस एक ऐसा आईपी एड्रेस होता है जो सिर्फ और सिर्फ किसी एक डिवाइस के लिए होता है।
Dynamic IP Address: डायनेमिक आईपी एड्रेस एक IP पता जो DHCP सर्वर द्वारा किसी डिवाइस को ऑटोमैटिक रूप से असाइन किया जाता है और समय के साथ बदल सकता है।
Shared IP Address: यह एक सिंगल पब्लिक आईपी ऐड्रेस होता है जिसे एक नेटवर्क में मल्टीप्ल डिवाइस के साथ शेयर किया जाता है। Shared IP Address का सबसे ज्यादा इस्तेमाल वेब होस्टिंग के अंदर किया जाता है।
Dedicated IP Address: डेडीकेटेड आईपी ऐड्रेस एक पब्लिक आईपी एड्रेस जो स्पेशली रूप से किसी एक डिवाइस या नेटवर्क को दिया गया हो।
IP Address कैसे Check करे?
आईपी एड्रेस को चेक करने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन वेबसाइट और टूल्स अवेलेबल है। लेकिन आप इन वेबसाइट और टूल्स के बजाय अपने डिवाइस में भी चेक कर सकते हैं। अपने डिवाइस में आईपी एड्रेस चेक करने के लिए अलग-अलग डिवाइस का अलग-अलग तरीका होता है। इसके बारे में हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है:
विंडोज में आईपी एड्रेस कैसे चेक करें?
किसी भी विंडो डिवाइस में आईपी एड्रेस को चेक करने के लिए आप नीचे बताया गया इस टाइप को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले विंडोज में इस स्टेप को फॉलो करें Start > Settings > Network & internet
स्टेप 2: इसके बाद वाईफाई को सेलेक्ट करें और जीस नेटवर्क से आप कनेक्ट है उसे पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां पर Properties में आप अपने लिस्टेड आईपी एड्रेस को देख सकते है।
Command Prompt की मदद से आईपी एड्रेस चेक करें?
आप कमांड प्रॉन्प्ट की मदद से भी विंडो में अपना आईपी एड्रेस चेक कर सकते हैं जिसके लिए नीचे बताए स्टेप को फॉलो करें:
स्टेप 1: कमांड प्रॉम्प्ट को स्टार्ट मेनू में सर्च करे या Windows key + R दबाकर, “cmd” टाइप करके, और एंटर दबाकर खोलें।
स्टेप 2: कमांड प्रॉम्प्ट विंडो में, `ipconfig` टाइप करें और एंटर दबाएं।
स्टेप 3: यहां पर आप IPv4 Address लिखी लाइन को सर्च करे। इसके आगे का नंबर आपका IP Address है।
किसी भी Mac डिवाइस का आईपी एड्रेस कैसे चेक करें?
किसी भी Mac डिवाइस का आईपी एड्रेस चेक करने के लिए आप नीचे बताया इस टाइप को फॉलो करे:
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने डिवाइस में Apple menu > System Preferences को ओपन करे।
स्टेप 2: उसके बाद नेटवर्क पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आप जिस नेटवर्क कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं उसे सेलेक्ट करे (वाई-फाई या ईथरनेट)।
स्टेप 4: Advance पर क्लिक करें।
स्टेप 5: TCP/IP के अंदर, IPv4 Adress के पास में अपना IP एड्रेस देखें।
किसी भी Android डिवाइस का आईपी एड्रेस कैसे चेक करें?
किसी भी Android डिवाइस का आईपी एड्रेस चेक करने के लिए आप नीचे बताया इस टाइप को फॉलो करे:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस में Settings App को ओपन कर लीजिए।
स्टेप 2: उसके बाद Network & internet पर क्लिक कीजिए और आपका डिवाइस में जो भी कनेक्शन से आप कनेक्ट है उसे पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3: आप जिस वाई-फाई के साथ कनेक्ट है उसे वाई-फाई नेटवर्क पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 4: नेटवर्क डिटेल्स या उसके जैसा कुछ ऑप्शन होगा जिसमें आपके डिवाइस का आईपी एड्रेस के बारे में जानकारी दिखाई देगी।
iPhone or iPad डिवाइस का आईपी एड्रेस कैसे चेक करें?
किसी भी iPhone or iPad डिवाइस का आईपी एड्रेस चेक करने के लिए आप नीचे बताया इस टाइप को फॉलो करे:
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने डिवाइस में सेटिंग ऐप को ओपन कर लीजिए।
स्टेप 2: अब आप वी-फी पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3: आप जिस वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े हैं, उसके आगे ⓘ (इन्फॉर्मेशन आइकन) पर टैप करें।
स्टेप 4: यहां पर आप अपने डिवाइस के आईपी एड्रेस के बारे में जानकारी जान सकते हैं।
ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से आईपी एड्रेस कैसे चेक?
जैसा कि आपको पहले ही बताया है कि आज इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है जो आपका डिवाइस का पब्लिक आईपी एड्रेस के बारे में आपको बता सकती है। ये वेबसाइटें इंटरनेट से आपके डिवाइस तक पहुंचकर और उसका आईपी एड्रेस देखकर काम करती हैं। कुछ वेबसाइट के नाम और लिंक के बारे में नीचे बताया है
What Is My IP Address: (https://whatismyipaddress.com/)
IP Address Location: (https://www.iplocation.net/)
Final Conclusion: आईपी एड्रेस क्या है? आईपी एड्रेस से जुड़ी जानकारी
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको आईपी एड्रेस के बारे में बताया, जिसमें हमने आपको बताया कि आईपी एड्रेस क्या होता है, आईपी एड्रेस कितने प्रकार के होते हैं? आईपी एड्रेस का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? और आप अपने डिवाइस के आईपी एड्रेस के बारे में कैसे जान सकते हैं।
- आपका WhatsApp Profile Photo Kaun Dekhta Hai? इस तरह पता लागए
- Spam Emails को ब्लॉक कैसे करें? 3 सिंपल तरीकों से कर सकते है ब्लॉक
हमें उम्मीद है कि आपको आईपी एड्रेस से जुड़ी जानकारी हेल्पफुल लगी होगी। यदि फिर भी आईपी एड्रेस से जुड़े कोई सवाल है या कोई जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।