YouTube Shortcuts Keys – Internet पर Online Video देखने के लिए गाने सुनने के लिए या अपने मनोरंजन के लिए किसी भी तरह के वीडियो को देखने के लिए यूज़र्स YouTube ही ओपन करते हैं।
यह सबसे बड़ा और सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म हैं वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए, ऐसे में ज्यादातर यूज़र्स तो YouTube को अपने फ़ोन पर ही देखते हैं और कुछ लोग डायरेक्ट अपने LED पर देख लेते हैं पर जो यूज़र्स यूट्यूब को अपने PC या Laptop पर देखते हैं।
उनके लिए आज के इस पोस्ट में YouTube ShortCuts Keys के बारे में बताया हैं, जो कि आपके YouTube के एक्सेस को और फ़ास्ट और आसान बना देगा।
YouTube ShortCuts Keys (यूट्यूब के 10 Best Keyboard Shortcut Keys) –
◆1. Volume Control:- आप यूट्यूब में अपने Keyboard की मदद से वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकते हैं, जिसको आप Arrow ⇑ UP And DOWN बटन को प्रेस करके आवाज को बढ़ा और घटा सकते हैं। साथ ही आप वॉल्यूम को Mute करने के लिए अपने कीबोर्ड से M दबाकर सीधे Mute कर सकते हैं।
◆2. Full Screen Video:- इस काम को आप कीबोर्ड के एक ही बटन से कर सकते हैं, जिसको आप Keyboard के ESC बटन को दबाकर फुल स्क्रीन में कर सकते हैं और दोबारा इस को दबाकर नार्मल स्क्रीन पर एग्जिट कर सकते हैं।
◆3. Control All Options:- आप कीबोर्ड के केवल एक बटन से यूट्यूब के ऑन स्क्रीन दिखने वाले सभी फ़ीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं वो भी केवल एक बटन से। आप Tab को दबाकर यूट्यूब के सामने स्क्रीन पर दिख रहे सभी ऑप्शन्स को एक्सेस कर सकते हैं।
जैसे – Play, Pause, Volume UP And DOWN, Full Screen और Like, Share Comment आप इन सभी ऑप्शन का उपयोग केलव एक बटन से कर सकते हैं। वही अगर फ़ीचर्स ऑप्शन के सिलेक्शन के लिए पीछे जाने के लिए आप Tab+Shift बटन पर प्रयोग कर सकते हैं।
◆4. Play And Pause:- यूट्यूब चलाने वाले यूज़र्स को ज्यादा नही तो प्ले और पॉज का शॉर्टकट की पता होता ही हैं, ज्यादातर हम प्ले और पॉज के लिए हम Space बटन का उपयोग करते हैं लेकिन आपको बता दे कि आप ये काम अपने कीबोर्ड के K बटन को दबाकर कर भी Play और Pause कर सकते हैं।
◆5. Video Restart:- वीडियो रिस्टार्ट करने के लिए हम माउस से उसको दोबारा प्ले करते हैं पर इस काम को आप अपने कीबोर्ड के 0 बटन को दबाकर भी कर सकते हैं।
◆6. Slow Motion:- अगर आप यूट्यूब के किसी वीडियो को स्लो मोशन में प्ले करके देखना चाहते है तो इसके लिए भी आप ‘K‘ बटन को दबाकर कर सकते हैं।
◆7. Turn Of Caption:- अगर आपको वीडियो के कैप्शन को बंद करना है तो आप ‘B‘ बटन को दबाकर बंद कर सकते हैं आउट साथ ही इसके Font को बड़ा या छोटा करने के अपने कीबोर्ड से (+ या –) दबाकर फॉन्ट का साइज छोटा या बड़ा कर सकते हैं।
◆8. Forward And Backward:- वीडियो को Forward और Backward करने के लिए आप अपने कीबोर्ड से ‘J‘ बटन को दबाकर वीडियो को फॉवार्ड कर सकते हैं और L बटन को दबाकर वीडियो को बैक कर सकते हैं।
◆9. Forward And Backward Videos For 5 Seconds:- आप अगर एक बार मे 5 सेकंड्स के लिए वीडियो आगे या पीछे करना चाहते है तो आप ऐरो Key का उपयोग कर सकते है जहां वीडियो को आगे करने के लिए आप दाएं ⇒ का इस्तेमाल कर सकते है और पीछे यानी बैकवर्ड करने के लिए बाएं ⇐ का इस्तेमाल करके कर सकते हैं।
◆10. Do More Forwards And Back At Once:- अगर आप यूट्यूब पर कोई Movie या कोई बहुत ज्यादा लंबी वीडियो देखब रहे और एक बार मे ज्यादा वीडियो को आगे या पीछे करना चाहते हैं तो आप सीधा ‘1‘ को दबाकर वीडियो को पीछे कर सकते हैं और ‘9‘ को दबाकर लगभग 90% तक वीडियो में आगे बढ़ सकते हैं।
Final Words –
तो ये थे कुछ YouTube Shortcuts Keys जिनका इस्तेमाल आप YouTube को यूज़ करते हुए कर सकते हैं, इनमे से कइयों के बारे में शायद आपको पता हो पर कुछ ऐसे भी होंगे जिनके बारे में आपको पता नही होगा।
मैं उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर पसंद आया हो तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ मे शेयर करना न भूलें और किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप Freely कमेंट कर सकते हैं।