4G LTE NETWORK यूज़र्स को क्यों देता है नुक्सान चलिए जानते है
मैं और आप तो 4G फ़ोन को लेकर खुश हो जाते हैं कि अब हम अच्छी Speed वाली इंटरनेट को अब चलाने को मिलेगी पर इसके नुक़सान के बारे में नहीं सोचते हैं.
आप इसे पूरा पढ़ते रहिए और आज मैं आप सभी से इसी के बारे में बात करने वाला हूं।
चलिए मैं आपको इसकी एक कमी के बारे में बताता हूं।
कुछ समय पहले चीन की Security कंपनी (360 Technology) के यूनिकॉर्न team के रिसर्चर का कहना हैं कि 4G LTE नेटवर्क में CSFB मतलब ‘सर्किट स्विच्ड फॉल बैक‘ में एक खामी हैं, जिसमें उनका कहना था कि “कोई Hacker आपके कॉल्स और SMS रिकॉर्ड को HACK कर सकता हैं” इसका मतलब कि इंटरनेट की तेज रफ्तार की वजह से Hackers बहुत ही आसानी से आपके फोन को Hack कर सकते हैं।
अधिकतर लोगों को इंटरनेट और Calling नेटवर्क की पूरी प्रक्रिया की जानकारी नहीं होती हैं तो ऐसे में SFSB, LTE के प्रोवाइडर्स के लिए एक आखिर वकल्प होता हैं जो CALL या SMS भेजने के लिए 3G या 2G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं।
Discover more from हिंदी TechnoGuru
Subscribe to get the latest posts sent to your email.