How to delete send messages on whatsApp
भेजे हुआ whats app message को कैसे करे delete
सबसे पहले आप उस मैसेज को सेलेक्ट कीजिये जिसए आपको डिलीट करना है फिर उसके बाद आप व्हाट्स ऐप्प पर डिलीट icon पर क्लिक कीजिए यहां आपके सामने दो डिलीट करने का ऑप्शन मिलेगा delete for me और delete for everyone इसमे से आपको डिलीट फ़ॉर एवरीवन को चुनना हैं जिसके बाद आपका मैसेज भेजे गए यूजर के whatsapp से डिलीट हो जाएगा. लेकिन इसमें एक सबसे बड़ी बात ये भी है कि आपको मैसेज भेजने के केवल 7 minuts के अंदर ही इसे delete करना होगा नही तो मैसेज डिलीट नही होगा यह ऑप्शन वाकई बहुत ही बढ़िया है जरा सोचिए पहले की तरह अब ऐसा नही होगा पहके गलती से भेजे गए मैसेज को डिलीट नही कर पाते थे पर अब आप भेजने के बाद उसे डिलीट भी कर पाएंगे
- यूज़र्स को क्यों देता है नुक्सान 4G LTE NETWORK – जानिए कैसे बच सकते हैं इससे
- कमाइए: Online घर बैठे पैसे – बिना Investment किए