WhatsApp में Last Seen और ब्लू टिक को कैसे बंद करें?
WhatsApp :- हेल्लो दोस्तों कैसे है आप सब आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले है कि WhatsApp में Last Seen और ब्लू टिक को कैसे बंद करें? तो दोस्तों जैसा कि हम सब जानते है कि फ़ोन में कुछ हो या न हो पर हर किसी के फ़ोन में WhatsApp इंस्टॉल जरूर मिलता हैं।
- Jio GigaFiber क्या हैं? जानिए इसकी खासियतें –
- Deleted Photos And Files को Recover कैसे करें ?
- Paytm Payments Bank क्या हैं ?
और कई बार इसे यूज़ करते हुए कुछ ऐसे फ़ीचर्स को यूज़
करने की जरूरत पड़ जाती हैं जिसके बारे मेें हम होते हुए भी नही जानते हैं, तो आज के इस पोस्ट में, मैं आप से WhatsApp के ऐसे ही दो फ़ीचर्स के बारे में बात करने वाला हु जिनके नाम हैं, Last Seen और Blue Tick। अब आप यह सोचेंगे कि इसमें खास क्या हैं, तो दोस्तों इसको बंद करने के लिए पहले थर्ड पार्टी एप्प की जरूरत पड़ती थी पर अब आप इसे अपने Original Whatsapp से भी कर सकते हैं।
वैसे यह फ़ीचर्स कई बार हमारी मदद भी कर देते हैं, जिसे आप इन दोनों फ़ीचर्स को बंद भी कर सकते हैं। लेकिन कई लोग इसको बंद करना नहीं जानते हैं, जिसके बारे में पता होना चाहिए। तो चलिए जानते है कि WhatsApp में Last Seen और ब्लू टिक को कैसे बंद करें?
WhatsApp में Last Seen को कै से बंद करें?
WhatsApp में Last Seen को बंद करने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सएप्प की Settings में जाएं और यहां पर Account के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अब आपको Privacy के ऑप्शन में जाना है जहां आपको “Last Seen” का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा अब इस पर क्लिक करें।
- OLED क्या है? OLED और LCD में क्या Difference हैं?
- FaceUnlock क्या हैं यह कैसे काम करता हैं? और यह कितना सुरक्षित हैं?
अब आपको यहां पर तीन Options देखने को मिलेगा Everyone (सभी लोगो के लिए) My Contacts (मेरे संपर्क) और Nobody (कोई नहीं) अब यहां पर आपको अपने हिसाब से चुन लेना हैं, जो आपको अच्छा लगे या जिनको आप नही चाहते कि Show हो। अगर आप चाहते है कि आपका Last Seen किसी को न दिखे तो आप यहां पर “Nobody” को चुन सकते हैं।
WhatsApp में Blue Tick को कैसे बंद करें?
Blue टिक को बंद करने के लिए भी आप सबसे पहले अपने WhatsApp की Setting में जाएं यहां आपको Account का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें, इस पर क्लिक करने के बाद आपको Privacy के ऑप्शन में जाना हैं।
अब यहां आपको सबसे नीचे की तरफ Read Receipts का विकल्प दिखाई देगा और उसके आगे Blue टिक का ऑप्शन दिखेगा। अगर आप चाहते है कि आपके Message के साथ ब्लू टिक ना Show हो तो आप इस ऑप्शन से टिक को हटा दी और न करने के लिए इसको टिक कर दें।
- Top 5 Best Screen Recorders For Android Smartphone
- किसी भी एंड्राइड फ़ोन को PC से कैसे चलाएं?
- अपने फ़ोन में Google Assistant को हिंदी भाषा मे कैसे चलाए
- Online Aadhaar Card की कॉपी डाउनलोड कैसे करें?
आपको बस इतना ध्यान रखना है कि जब आप इस फीचर को “Off” कर देंगे तो उसके बाद आपको भी पता नही चलेगा कि आपके द्वारा भेजा गया मैसेज inपढ़ा गया है कि नही इसलिए इस बात को ध्यान में रखकर ही ऑन करें।
मुझे उम्मीद है कि आपको समझ मे आ गया होगा कि WhatsApp में Last Seen और ब्लू टिक को कैसे बंद करें? आपको यह जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। किसी भी तरीके के सहायता के लिए आप कमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद ।।जय हिंद।।