Vivo ने पेश किया पहला Indisplay fingerprint स्मार्टफ़ोन
दोस्तों, अगर आप भी Vivo के fan है तो ये news आपके लिए हैं, पिछले महीने Synaptics ने घोषणा करते हुए, ये कहा था कि अब Indisplay fingerprint technology को अब वो पेश करने वाले हैं, synaptics ने इसके लिए Top 5 कंपनियों से हाथ मिलाया हैं ताकि वो इस पर बेहतर काम कर सकें.
इस लिस्ट में पहल करते हुए Vivo ने CES 2018 में दुनिया का पहला Indisplay fingerprint technology se लैस पहला smartphone पेश कर दिया हैं, company का कहना कि यूज़र सिर्फ फ़ोन के display पर touch करके फ़ोन unlock कर सकता है.
आपको ये भी बता दु की, indisplay fingerprint technology को जिन top 5 कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है, वो Bessel less होने वाला हैं.
वैसे तो पुरानी सामने आई बातों से तो ये दावा किया गया था कि vivo ने MWC शंघाई के दौरान अपने एक प्रोटोटाइप में इस technology को दिखा चुका हैं. पर देखना ये हैं कि अब आगे क्या सामने वाला हैं.