Government Apps की जरूरत आपको कई तरह से पड़ सकती हैं, क्योंकि अब Digital India के तहत इसको लगातार बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही हैं।
सरकार के इन लगातार प्रयासों की बदौलत आज ऐसे बहुत से ऐप्पस इस से जुड़े Google PlayStore और ऐप्प स्टोर पर मौजूद है, जिनकी मदद से यूज़र्स अपने गवर्मेंट वर्क से जुड़े काम को बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।
Top 5 Government Apps –
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम ऐसे ही Top 5 Government Apps के बारे में बात करने वाले है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कई कामो को घर बैठे और आसानी से कर पाएंगे। तो चलिए अब इन Goverment Apps के बारे में जानते हैं।
1. Digi Locker App –
DigiLocker :- एक बहुत ही पॉपुलर ऐप्प हैं, जो कि आपको गूगल प्लेस्टोर और एप्पल ऐप्प स्टोर पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा साथ ही यह App लगभग 7.2MB का है। जिसके अंदर आपको सरकारी कामो से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे Driving License और Pan Card जैसे डाक्यूमेंट्स को Digital Format में रख सकते हैं।
इसमे आप अपने कई तरह के डाक्यूमेंट्स को सेव करके रख सकते है जैसे कॉलेज के सर्टिफिकेट और दूसरी चीजे, इसकी वजह से आपको अपने डाक्यूमेंट्स की फिजिकल कॉपी रखने की जरूरत नही होगी।
2. Himmat Plus App –
Himmat Plus :- जैसा कि आपको इसकेनाम से पता चल रहा होगा “हिम्मत” जो कि खास तौर पर सरकार की तरफ से महिला6 (Womans) की सुरक्षा के लिए बनाया गया है, इस ऐप्प को भी गूगल प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस App को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले दिल्ली पुलिस की Official साइट पर जाकर आपको रजिस्टर करना होगा और फिर आप इसको यूज़ कर पाएंगे, अब जानते है कि यह ऐप्प काम कैसे करता हैं।
जैसा कि आपको बताया है कि यह App खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है, जिसमे अगर कोई यूजर किसी मुश्किल परिस्थिति में होता है तो इस ऐप्प की मदद से सीधा दिल्ली पुलिस को अलर्ट भेज सकता हैं।
मतलब यह कि इसके जरिए सीधा वो यूज़र दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम तक अलर्ट भेज पता है, इतना ही नही दिल्ली पुलिस को उस यूजर का Location और Audio जैसी अन्य जानकारियां भी मिलती हैं।
3. mAadhaar App –
m-Aadhaar:- आधार कार्ड अब सबके पास तो होता ही है, ऐसे में इस से जुड़े कई कामो की इसकी जरूरत हमे पड़ती रहती हैं, तो ऐसे में आप UIDAI की तरफ से दिए गए M-Aadhaar का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जो कि आपको बहुत सी सुविधाएं देता है, यूज़र्स इस App में अपने Aadhaar Card का डिजिटल फॉर्मेट रख सकते हैं साथ ही आप अपने Bio-metric Details को भी सेफ रख सकते हैं, इसके अलावा भी इस से जुड़ी अन्य तरह की सुविधाएं भी इस ऐप्प में आपको देखने को मिल जाता हैं।
4. Voter Helpline App –
Voter Helpline:- यह ऐप्प Voting के समय में यूज़र्स के बहुत काम मे आता हैं, जहां आपको चुनाव से जुड़े सभी जानकारी इस ऐप्प पर मिल जाता हैं।
इस ऐप्प में आपको Candidates से लेकर नामांकन तक कि सभी तरह की जानकारियां मिल जाता हैं, और साथ ही इसमें यूज़र्स अपने Voter List में अपना नाम चेक कर सकते हैं। कुलमिलाकर आपको चुनाव से जुड़ी सभी तरह की जानकारी इसमे आपको देखने को मिल जाता हैं।
5. MyGov App –
MyGov:- यह ऐप्प उस लोगो के लिए खास है जो अपने सुझाव अपने Ideas को सरकार तक पहुचाना चाहते हैं, इस ऐप्प की मदद से यूज़र्स सरकारी विभागों और मंत्रालयों को सीधा सुझाव दे सकते हैं, जिसमे आप किसी योजना से जुड़ी जानकारी या सुझाव सरकार के सामने रख सकते हैं।
तो ये थी Top 5 Government Apps जो शायद कभी न कभी आपके काम मे आ सकती हैं, तो आपको यह जानकारी कैसे लगा हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ मे शेयर करना न भूले। धन्यवाद ।।