Phone Reset कैसे करे? क्या आप जानना चाहते हैं? तो आज आप सही जगह पर आए है। दोस्तो कई बार हमे किसी न किसी वजह से अपने स्मार्टफोन को रीसेट करने की जरूरत पड़ जाती है।
जब भी कभी आपका फोन लोड होने में टाइम लेता है, Slow हो जाता है तो कई दुकानदार या आपके दोस्त आपको सलाह देते है की आप अपना फोन रीसेट कर लीजिए या फिर फॉर्मेट कर दीजिए।
तो आइए आज के इस आर्टिकल में जानते है की अपने फोन को रीसेट कैसे करे और इस आर्टिकल में मैने दो तरीके बताए है। जिसमे एक तरीका बताया है की कैसे अपने डाटा को खोए बगैर अपने फोन को रीसेट करे और दूसरे तरीके में बताया है।
की यदि आप ओना पासवर्ड भूल गए है तो भी अपने फोन को रीसेट कैसे करे? तो आप फोन रीसेट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि फोन रीसेट कैसे करे?…
Phone Reset कैसे करे?
दोस्त जब आप फोन reset करते है तब आपका सारा डाटा डिलीट हो जाता है, ऐसे में आपके फोन में यदि कोई जरूर इंपॉर्टेंट डाटा जैसे की आपके कॉन्टेक्ट, मैसेज, फोटो, वीडियो इत्यादि है तो सबसे पहले आप बैकअप ले लीजिए।
- Top 10 Computer Keyboard ShortCut Keys And Tricks
- How To Stop And Block Spam Emails In Hindi?
- Corel Draw Shortcut Keys – पूरी जानकारी हिंदी में
अपने फोन के डाटा का बैकअप लेने के बाद ही आप अपने मोबाइल फोन को रीसेट करे। नीचे मैने Phone Reset करने के आसान से तरीके बताए है।जिसकी मदद से आप अपने फोन को रीसेट कर सकते हैं। तो आइए जानते है की फोन को रीसेट कैसे करे?
Method 1: Phone Settings की मदद से Phone को Reset कैसे करे?
स्टेप 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फोन की सेटिंग में विजिट करे।
स्टेप 2: सेटिंग में जाने के बाद आपको यहां पर Backup And Reset का ऑप्शन दिखेगा। आपको इस “Backup And Reset” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब एक नया window खुलेगा। जिसमे नीचे आपको “Factory Data Reset” का ऑप्शन मिलेगा। उस ऑप्शन पर आप क्लिक कीजिए।
स्टेप 4: अब जैसे ही आप Factory Data Reset पर क्लिक करेगे तो एक नए पेज में आपको कुछ जानकारी दिखाई देगी। जिसमे लिखा होगा की कौन कौन सा डाटा डिलीट होगा। आप इसे पढ़ लीजिए।
स्टेप 5: सारी जानकारी पढ़ने के बाद आपको सबसे नीचे Reset Device का ऑप्शन मिलेगा, इस बटन पर क्लिक करना है और आपका फोन रीसेट हो जायेगा।
तो दोस्त उपर बताए गए तरीके से आप आसानी से आपके जरूरी डाटा का बैकअप लेकर के अपने फोन को रीसेट कर सकते हैं।लेकिन कई किस्से में ऐसा भी होता है की आपका फोन लॉक हो जाता है और आप फोन को रीसेट करना चाहते हैं। तो क्या ऐसा हो सकता है?
जो हा, यदि आपका फोन लॉक हो चुका है और आप अपने फोन को रीसेट करना चाहते हैं तो भी आप अपने फोन को रीसेट कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं…
Method 2: फोन लॉक होने के बाद भी फोन को रीसेट कैसे करे?
यदि आप भी आपके फोन लॉक के पासवर्ड को भूल चुके है और अपने फोन को रीसेट करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप को आप फॉलो करे।
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन को स्विच ऑफ कर दीजिए।
स्टेप 2: अब आप अपने फोन में Volume Up और Volume Down Button के साथ साफ Power Button को भी एक-साथ Press करे। (कई फोन में सिर्फ volume up बटन और पावर बटन प्रेस करना होता है)
स्टेप 3: आप अपने तीनो बटन को एक साथ press कर दीजिए और आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगे। जिसमे आपको रीसेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: जब आप रीसेट बटन पर क्लिक करेगे तो आपका फोन रीसेट होने लगेगा और थोड़ी देर बाद आपका फोन On हो जायेगा।
तो दोस्त इन आसान से तरीके को फॉलो करके आप अपने फोन को लॉक होने पर भी अपने फोन को रीसेट कर सकते हैं।
Final Conclusion
तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की फोन को रीसेट करे और फोन रीसेट करने के मैने दो आसान से तरीके बताए। यदि आप अपने फोन लॉक का पासवर्ड भूल चुके है तो भी आप अपने फोन को रीसेट कर सकते हैं। जिसके लिए आप उपर बताए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
तो दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगी होगी। इस आर्टिकल को लेकर कोई परेशानी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। और Phone Reset कैसे करे? आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।