अपने कंप्यूटर पर हिंदी भाषा में कैसे लिखें:
कई लोग हिंदी में टाइप करना पसंद करते हैं और जब बात आती है, मैसेजिंग और चैटिंग कि तो ये बात और खास हो जाती हैं। तो आज मै आप सभी से ऐसी से जुड़ी कुछ टिप्स शेयर करने जा रहा हूं, जिससे आप अपने फोन के अलावा अपने Pc और लैपटॉप में भी हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे बड़े ही आसानी से.
अब अगर आप किसी से Hindi में लिख कर Chat या Message करना चाहते हैं और आप नहीं जानते कि इसे कैसे करना है तो इस बात का जवाब आज मै लेकर आया हूं आगे बताए हुए Tips को पढ़े.. यहां में आपको बताने जाता हूं कि हिंदी में किस तरह से अपने कंप्यूटर और मोबाइल फोन पर टाइप करे(लिखे).
आज कल मैसेजिंग और चैट के बढ़ते चलन के कारण स्मार्टफोन और कम्प्यूटर पर टाइपिंग आम बात है. खासकर युवा तो घंटो अपने फोन पर टाइपिंग करते हुए नजर आ जाएंगे. वैसे स्मार्टफोन और कम्प्यूटर पर टाइपिंग तो आसान है लेकिन बात जब हिंदी टाइपिंग की हो तो यूजर्स को थोड़ी दिक्कत महसूस होती है. अगर आप भी हिंदी में किसी से चैट या मैसेज करना चाहते हैं पर ये नहीं पता कि स्मार्टफोन और कम्प्यूटर पर हिंदी टाइपिंग कैसे होगी तो नीचे दिए गए टिप्स को पढ़े. यहां हम ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.
स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग करना बेहद आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ सबसे पहले आप ऐप डाउनलोड करना हैं. वैसे तो गूगल प्ले या ऐपल स्टोर पर ऐसे कई एप्स मौजूद हैं, जिसकी मदद से हिंदी में टाइपिंग करना काफी आसान है. आप ये सभी ऐप्स फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. तो पहले एक हिंदी टाइपिंग ऐप अपने फोन में इंस्टॉल करें. फिर इसमें दिए गए की-बोर्ड का इस्तेमाल करें. यहां आप हिंदी में टाइपिंग कर पाएंगे. वैसे कई ऐप्स में जैसे:- Google Indic Keyboard, Hindi Keyboard, Asan Hindi Keyboard में हिंदी टाइपिंग फीचर इन-बिल्ट होता है. अगर आप कम्प्यूटर पर हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए दो की-बोर्ड मौजूद हैं. एक रेमिंगटन और दूसरा फॉनेटिक है. रेमिंगटन को क्रुतिदेव और फॉनेटिक को मंगल के नाम से जाना जाता है. सबसे पहले इन्हें आपको कम्प्यूटर में इंस्टॉल करना होगा.