अगर आपको भी लगता है कि कोई और यूज़ कर रहा है आपका जीमेल account तो ऐसे कर सकते है Check – How to protect Gmail account
अपने Gmail account को safe कैसे रखें?
Gmail के अंदर कुछ जरूरी और काम के tools होते है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने account का details निकाल सकते हैं ये tools आपको free में यूज़ के लिए मिलते है जिसकी मदद से आप ये काम आसानी से कर पाएंगे
आप आपने जीमेल अकाउंट को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में रख सकते है की कब आपके Gmail Account किसने कहा से open किया,और इसका प्रयोग किया और इतना ही नही आप ये भी जान सकते है कि आपके account कितनी देर तक ओपन रखा गया कितनी देर तक इस्तेमाल किया गया है. ये सारी जानकारी बिल्कुल free में Gmail tools का उपयोग करके details निकाल सकते हैं
Gmail tools का उपयोग कैसे करें?
सबसे पहले आपको करना ये है कि आपको अपने Gmail पर अपना ईमेल आईडी दाल कर लोग-इन हो जाना है फिर ओपन होते ही सबसे नीचे आना है यहां आपको सबसे नीचे right side में एक छोटा सा Details लिखा हुआ दिखेगा उस पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो में ये खुल जायेगा इस विंडो में आपको आपके Gmail Account का पूरा details मिल जाएगा अब यहां आपको details पर क्लिक करना है, इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो ओपन होगी.
अब यहां कपको आपके account की पूरी जानकारी मिल जाएगी यहां आपको आपके Gmail account को किस किस लोकेशन से open किया गया है और कितने समय के लिए ओपन किया गया था ये सब आपको यहां से पता चल जाएगा और साथ ही ये भी की किस ब्राउज़र से open किया गया था, Browser ip address भी देखेगी. आप फिर अपने सभी ip एड्रेस को match करके देख सकते है कि किसको आपने कहा से open किया था और कौन आपकी account को यूज़ कर रहा है, और कहा से कर रहा हैं अब सारी information आपके पास होगी.