[su_heading size=”22″ margin=”50″] फ़ोन में आयी समस्या का पता कैसे लगाये ?[/su_heading]
अब अगर मै आप से बात करू आज के Generation की तो आप सब तो जानते ही है की अभी का समय कितना आगे बढ़ चुका है, और इस समय में हर किसी के पास एक SmartPhone हैं और जब आप अपने फोन का इस्तेमाल करते है तो आपको लगने लगता है कि “अब मेरे फोन के बारे में मुझे पूरी नॉलेज हो गया हैं” और फिर जब आपके फोन में कोई प्रॉब्लम आ जाती हैं तो होस उद जाते हैं कि आखिर क्या हुआ और इसे कैसे ठीक करे।
आपको समझ नहीं आता कि ऐसे समय में इसे कैसे ठीक किया जाए. वहीं अगर मै ये बोलू की आप ये सोचे की Service center फोन को ले जाने की तो इससे भी डरते हैं (की वहा कहीं और भी समस्या न निकाल दे और ज्यादा पैसे न चुकानी पड़ जाए) पर ऐसा कुछ नहीं है आप अगर आप थोड़ी जानकारी भी अपने फोन की रखते है तो आप अपनी समझदारी से सब संभाल सकते हैं।
1.जेड डिवाइस टेस्ट App
2.फोन टेस्टर App
3.डोम्स डाइगनोसटिक टूल्स App
4.ऐनटूटूटेस्टर App
5.फोन डॉक्टर प्लस App
ये ऐप जांचने के दौरान आपको इसका तरीका भी समझाता है और और परिणाम भी बताता है। इस ऐप का इस्तेमाल बेहद ही आसान हैं, जिससे आप इसके फीचर्स की आसानी से समझ सकते है, और अपने फोन के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं।
मुझे उम्मीद है, आपको ये Post पसंद आयी होगी, अगर ये आपको पसंद आया तो इसे LIKE और SHARE करना भूले.! अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके आप मुझसे पूछ सकते हैं।।