How to create website/blog free on Google –
- इससे आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी
- इंटरनेट की दुनिया में आपका कदम बढ़ेगा
- इससे आपकी पहचान बढ़ेगी
- नाम/शोहरत/धन Name/fame/money
- Blogger
- WordPress
- Tumbler and more…
FREE में WEBSITE कैसे बनाए (Complete Guide) –
Free में वेबसाइट बनाने के वैसे तो बहुत से जरिए है,पर आज हम ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाए ये जानने वाले हैं। ये गूगल के द्वारा दी गई फ्री सर्विस हैं।
ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक gmail id की जरुरत पड़ेगी और इसके बाद आपको Gmail account को Google plus से जोड़ना होगा।
जब आप ये सब कर ले तो नीचे दिए गए step को फॉलो करना हैं। तो चलिए website बनाते हैं।
अगर आपके पास google plus id है तो अच्छी बात है नहीं तो आप Create a Google plus profile पर क्लिक करके भी आप यही से डायरेक्ट अपनी Google+ id बना सकते हैं।
Step 4:-
जैसे ही आप अपनी सारी जानकारी भर लेते हो उसके बाद Create new Blog का पेज आपके सामने ओपन होगा जिसपे आपको क्लिक करना है जहा से आप अपना नय ब्लॉग बना सकते हैं।
Step 5:-
जब आप new blog पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक box आएगा जिसमें लिखा होगा! जिसमें आपको
- Title: यहां पर अपनी website का एक अच्छा title लिखे
- Address: यहां आप अपने website का नाम रख सकते है जिससे लोग search इंजन में search कर सके example के लिए मैंने रखा है teachtechfoyou.blogspot.com। आप भी अपना अच्छा सा website का नाम रखे। आप जो नाम चुनेंगे अगर नाम available हुआ तो right side में लिखा हुआ आयेगा “this blog address is available” इसका मतलब है अब आप आगे बढ सकते है।
Discover more from हिंदी TechnoGuru
Subscribe to get the latest posts sent to your email.