एंडरॉयड ओ (Oreo) के 10 सबसे शानदार फीचर्स
गूगल के नए Android operating system का नए वर्सन एंड्रॉयड O (ओरियो) की जानकारी दे दी है| और इसका beta वर्सन भी लोगो के लिए काफी वक़्त से लोगो के उपयोग के लिए उपलब्ध हो चुका हैं। जिसे आप अपने फोन में अब install कर सकते हैं। Android के nougat वर्सन के बाद अब नए वर्सन ओरियो को लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता हैं। लोग ये जानना चाहते है कि अब नए वर्सन में क्या नया हैं।
तो चलिए जानते हैं इसके बारे में की क्या नया हैं इस नए वर्सन O में। इसके 10 नए अपडेट्स क्या हैं।
ऑटोफिल यह फीचर बहुत ही कमाल का हैं एंड्रॉयड वर्जन (ओरियो) का सबसे कमाल का फीचर है। इस वर्सन में आप किसी भी तरह के ईमेल id या किसी भी तरीके का details या कोई ट्रांसेक्शन id बनानी होती है तो आपका details आपको भरना पड़ता है। ऐसे में अब गूगल आपकी सारी जानकारी अपने data base में सेव कर लेता है और साथ ही उसे सुरक्षित भी रखता हैं। इसके बाद आपको जब भी कहीं कोई जानकारी भरनी होगी तो यह ऑटोफिल कर देगा।
4. वाईफाई अवेयर फीचर:-
पिक्चर इन पिक्चर। यह फीचर पिछले साल ही एंड्रॉयड टीवी में कंपनी ने पेश कर दिया था पर अब एंड्रॉयड ओरियो में भी इस फीचर को जगह दिया गया हैं। इसमें आप वीडियो को देखने के दौरान उसे फ्लोटिंग विंडो में कहीं भी स्किन पर सेट कर सकते हैं और फिर दूसरे App का उपयोग भी साथ ही कर सकते हैं। इतना ही नहीं एक साथ दो विंडोयो को भी आप play कर सकते हैं।
8. Cache डाटा लिमिट फीचर:-
9. स्मार्ट शेयरिंग फीचर:-