नमस्कार दोस्तों, WhatsApp Call Record Kaise Kare? ऐसे बहुत से लोग है जो WhatsApp पर बात करते हुए याद के तौर पर या किसी काम के लिए WhatsApp Call को Record करना चाहते हो।जैसा कि हम सब जानते ही है कि यूज़र्स के फ़ोन में कोई और App हो या न हो पर व्हाट्सऐप्प इंस्टॉल जरूर मिलता हैं, और इसी वजह से इसको सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं।
हर किसी का WhatsApp को इस्तेमाल करने का अलग-अलग Purpose होता है कोई Chatting करने के लिए इसका उपयोग करता है तो कोई अपने काम के लिए करता हैं, सुबह से लेकर शाम तक हम नजाने कितनी बार इसको ओपन करते है और इसको यूज़ करते हैं।
-: Also Read :-
- ISO File Kya Hota Hai? और ईएसओ फ़ाइल कैसे बनाएं?
- Jio Phone यूज़र्स इस तरह अपने फोन पर कर सकेंगे व्हाट्सएप डाउनलोड और इंस्टॉल
जो लोग व्हाट्स ऐप्प पर चैटिंग करते होंगे तो कभी न कभी या दिन में कई बार इसके जरिए कॉल भी जरूर करते होंगे। पर क्या आप जानते है कि WhatsApp Call Record Kaise Kare? और व्हाट्सऐप्प Call को रिकॉर्ड कैसे कर सकते हैं तो चलिए जानते है की –
WhatsApp Call Record Kaise Kare?
WhatsApp पर मैसेज भेजने के साथ आप कई बार इसके WhatsApp Calling Feature को भी जरूर यूज़ में लेेते ही होंगे और साथ ही पड़ने पर इस से Call भी करते होंगे। और करे भी क्यों न समय के साथ इसके फ़ीचर्स और Calling की Quality दोनो ही बेहतर हो गए हैं।
अब काम की बात पर आते हैं, कई बार हमें एमरजेंसी या जरूरत के लिए कॉल्स की रिकॉर्डिंग की जरूरत पड़ जाती है जो समय पर काम मे आता हैं। तो चलिए जानते हैं, How To Record WhatsApp Calls ? बस आपको यह करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना हैं।
Android Phone में WhatsApp Call Record कैसे करें?
अगर आप एक Android User है और आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन है और आप चाहते है कि WhatsApp Calls को रिकॉर्ड कर पाए तो नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले नंबर पर आपको इसके लिए एक ऐप्प Download करना होगा जिसके नाम है “Cube Call Recorder ACR” यह App बिल्कुल फ्री हैं जिसको डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store पर सर्च करके डाउनलोड करना हैं।
- App Install हो जाने के बाद इसको ओपन करें।
- जैसे ही आप इस ऐप्प को ओपन करेंगे तो यह ऐप्प काम करने के लिए आपसे कुछ पेरमिशन्स मांगेगा जिसे आप इसको Allow करे दे।
- साथ ही इसको Enable Now पर क्लिक करके इसको इनेबल भी कर दे जिस से यह App सही से रन कर पाए।
- अब आपके व्हाट्सऐप्प कॉल की रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी और जब आप व्हाट्स ऐप्प पर कॉल करेंगे तो Voice Record होने लगेगी।
- Android Phone में बिना Type किए कैसे लिखें? Voice Typing Apps For Android
- आपके Bank Account में गैस सब्सिडी का पैसा आ रहा है या नही इस तरह चेक करें?
यह ऐप्प सिर्फ व्हाट्सऐप्प का ही कॉल रिकॉर्ड नही करता बल्कि आप इसकी मदद से दूसरे अन्य जैसे – Skype, WhatsApp, Viber, Hangouts, Facebook, IMO, KAKAO और Phone Call Recording भी कर सकते हैं।
Second App –
- इस App का नाम हैं “Automatic Call Recorder” आप इस ऐप्प को भी Google PlayStore से डाउनलोड कर सकते हैं या Direct यही से डाउनलोड कर सकते हैं।
- App को Download और Install होने के बाद ओपन करें।
- इसको सभी Accessibility दे दें, जिस से यह काम कर सकें।
- अब जब भी आप व्हाट्स ऐप्प कॉल करें तो इसको रन कर दे जिस से यह Voice रिकॉर्ड कर पाए बात पूरी हो जाने के बाद इसको स्टॉप कर दे।
IOS Phone में WhatsApp Call Record कैसे करें?
दोस्तों अब बात करते है कि IOS Phone में WhatsApp Call Record कैसे करें? अपने IOS फ़ोन में व्हाट्सऐप्प कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने IOS फोन से साइडिया ओपन करें और यहां पर बिगबोस रेपो मे Watusi सर्च करें।
- अब इसको अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।
- अब आप Whats App की Setting में जाएं अब यहां पर आपको एक नया ऑप्शन दिखाई देगा Watusi Preference के नाम से।
- इस पर क्लिक करके इसको Recording को Enable कर दे।
- अब आप जब भी कोई व्हाट्स ऐप्प कॉल करेंगे तो यह Automatically आपकी Calls को रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा।
Conclusion –
ये तरीका आपके WhatsApp call को रिकॉर्ड करने के लिए अच्छा है पर यह जब तक Background Running में रहेगा तब तक सही से कार्य करेगा नही तो यह रिकॉर्ड नही करेगा इसलिए आपको ध्यान रखना होगा।
- WhatsApp में Last Seen और ब्लू टिक को कैसे बंद करें?
- Jio GigaFiber क्या हैं? जानिए इसकी खासियतें –
- Deleted Photos And Files को Recover कैसे करें ?
- Android फ़ोन में यूज़ होने वाली 5 जरूरी Settings –
मुझे उम्मीद है दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आया होगा साथ ही आप समझ गए होंगे कि WhatsApp Call Record Kaise Kare? अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ मे शेयर जरूर करें ताकि वो भी समझ पाए आपको ये पोस्ट कैसे लगा Comment करके जरूर बताएं। अब आप मुझसे Facebook Page के जरिये जुड़ सकते हैं। धन्यवाद आपका समय शुभ हो।
bhai mera whatsapp number ban kar diya hai whatsapp ne ab use kasie remove kare? please bataye
Agar aapka whatsapp number hamesha ke liye Ban kar diya hai toh aapka what’s App number aur Data Automatically Enke Data base se Delete ho jayega .
badiya trick bataye hai apne whatsapp call recording ki.
bhai mera whatsapp number ban kar diya hai whatsapp ne ab use kasie remove kare? please bataye
Agar aapka whatsapp number hamesha ke liye Ban kar diya hai toh aapka what’s App number aur Data Automatically Enke Data base se Delete ho jayega .
badiya trick bataye hai apne whatsapp call recording ki.