Hello दोस्तों, अगर आप भी PC में Games को खेलना पसंद करते हैं, और अपने कंप्यूटर के लिए Games को Download करना चाहते हैं तो आज मैं आपके लिए Top 5 PC Games Downloading Sites की जानकारी लेकर आया हु जिसमे मैं आपको बताऊंगा की Computer Games को कैसे Download करें? PC Games Download करने की Top 5 Websites।
वैसे तो Games खेलना किसको पसंद नही हैं वो चाहे PC पर खेले या Mobile Phone पर बस लगे रहते हैं, वैसे भी जब से PUBG Mobile Game आया है तब से तो लोग इसके पीछे पागल ही हो गए हैं।
हर किसी को अलग-अलग तरह की Games खेलना पसंद करते हैं, कोई Shooting Game खेलना पसंद करता हैं तो Racing और कोई Action एंड Adventurers आज कल के नए जनरेशन के लोगो को ज्यादा तर Action, Shooting Games और Adventure गेम्स ज्यादा खेलना पसंद करते हैं।
खैर सबकी अपनी-अपनी पसंद होती हैं, पर आपको अब जिन Games डाउनलोड करने की वेबसाइट्स के बारे में बताने वाला हु वो भी बहुत फेमस साइट्स हैं जहां से आप फ्री में गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए अब काम की बात पर आते है और जानते हैं कि Computer Games को कैसे Download करें? PC Games Download करने की Top 5 Websites।
Computer Games को कैसे Download करें?
हर रोज एक नया Game मार्किट में आ जाता हैं, चाहे वो मोबाइल फोन के लिए हो या Computer के लिए। अब तो PC के लिए भी बढ़िया Graphics के गेम्स आ चुके हैं, इसके साथ अब PC पर खेलने के लिए बढ़िया-बढ़िया Games आचुके हैं, जिनके ग्रपगिक्स बिल्कुल Real World वाले लगते हैं। बिल्कुल ऐसा जैसे आप PS पर खेल रहे हो हालांकि आप PC से Play Station को टक्कर नही दे सकते हैं। तो चलिए अब जानते है Top 5 PC Games Downloading Sites के बारे मे।
Top 5 PC Games Downloading Sites – हिंदी में
अब मैं आप सभी कुछ ऐसे वेबसाइट्स के बारे में बात करने वाला हु जिनकी मदद से आप किसी भी तरह का कंप्यूटर गेम को डाउनलोड कर सकते हैं, इन साइट्स की मदद से आप अपना मन पसंदीदा गेम डाउनलोड करके खेल सकते हैं।
1. FullyPCGames.NET –
FullyPCGames : ये वेबसाइट सिर्फ Computer Games के लिए ही खास है क्योंकि यहां आपको सिर्फ PC Games ही देखने को मिलता हैं और साथ ही यहां पर हर प्रकार के गेम्स मिल जाता है जिसमे Racing से लेकर Action, Adventurers और सभी तरह के और सभी आपको High Graphics वाले गेम मिलते है।
- Google Adsense क्या हैं और गूगल एडसेंस कैसे काम करता हैं?
- MasterCard क्या होता हैैं MasterCard और Rupay Card में क्या Difference हैं?
चूंकि इस वेबसाइट पर आपको बड़े साइज और हाई ग्राफिक्स वाले गेम मिलते तो आपको यह वेबसाइट उस गेम को खेलने के लिए PC System की जरूरी Requirements और Specs, को बताता है ताकि आपके डेटा और समय बर्बाद न हो जिसके बाद आप अपने गेम का पूरा आनंद उठा सके।
2. OceanOfGames.COM –
OceanOfGames : ये वेबसाइट Games को डाउनलोड करने के लिए सबसे बेस्ट है, जहां आपको सभी प्रकार के High Quality गेम मिल जाता हैं, इस वेवसाइट पर नया गेम आते ही सबसे पहले देखने को मिल जाता हैं, जो नए आये हुए होते हैं या जो इस वेबसाइट पर पहले से नही होता आपको सभी गेम Up To डेट मिलता हैं, साथ ही अगर आपको कोई गेम नही मिल रहा है तो आप इसके सर्च बॉक्स में टाइप करके सर्च कर सकते हैं।
जो गेम आपको चाहिए मिल जाने के बाद आप उस पर क्लिक करेंंगे तो आप उस गेम के डिटेल वालेे पेज पर पहुच जाएंगे जहां आपको उस गेम का पूरा Details देखने को मिल जाता हैं, इसके साथ ही वही पर आपको Game को Download करने का बटन देखने को मिलता है जिस पर क्लिक करते ही गेम डाउनलोड होना शुरू हो जाता हैं।
3. MyRealGames.COM –
MyRealGames : सभी वेबसाइट्स की तरह इस पर भी आपको सभी तरह के गेम्स मिल जाता हैं, जिसमे आपको रेसिंग से लेकर Puzzle Games तक मिल जाता हैं और यह सभी पीसी गेम्स आपको फ्री में Downloading के मिल जाता हैं जिसे आप अपने पीसी में डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के बाद खेल सकते हैं, इस पर भी आपको बड़े से बड़ा और छोटा गेम तक डाउनलोड करने के लिए मिल जाता हैं। साथ ही आपको इस पर Mobile Games भी डाउनलोड करने के लिए मिल जाता हैं।
- NFC क्या होता हैं और NFC का क्या उपयोग हैं?
- Barcode और QR Code क्या होता हैं? और यह कितने प्रकार के होते हैं?
4. FullGames.SK –
FullGames : इस साइट की मदद से आप सभी गेम्स अपने लिए बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है और इसके साथ आपको यहां छोटा साइज के गेम से लेेेकर बड़े साइज का गेम तक डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा जिसमे आपको सभी तरह के गेम्स मिल जाता हैं। Q
5. GameTop.COM –
GameTop : इस वेबसाइट पर भी आपको सभी प्रकार के गेम्स देखने को मिल जाएगा जाहा से आप किसी भी गेम को डाउनलोड भी कर सकते है और साथ ही उसको वही Online खेल भी सकते हैं, यह वेबसाइट इसलिए भी खास है क्योंकि इस साइट पर आपको PC और Android दोनो को लिए Games देखने को मिल जाता हैं जहां गेम्स की Categories बानी हुई है आपको जो गेम चाहिए उसको Category वाइज ढूंढ सकते हैं। इसके अलावा Mac और IOS के लिए भी आप यहां से Games Download कर सकते हैं।
और अगर आप सर्च करने चाहते है तो वो भी कर सकते हैं, इसके अलावा यहां आपको छोटे साइज वाले गेम्स भी मिल जाता है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। अब आगर यहां से आपको गेम डाउनलोड करना है तो आप आसानी से डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करके इंस्टाल करने के बाद गेम के आनंद उठा सकते हैं।
Final Words –
दोस्तो तो ये थे कुछ Internet के Top Gaming साइट्स जहां से आप अपने PC के लिए गेम डाउनलोड कर सकते हैं, वैसे दोस्तों इंटरनेट पर बस यही साइट्स नही हैं इनके अलावा भी ऐसे बहुत से वेबसाइट्स है जहां से आप Free में गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे वेबसाइट है जो Games के मोड़ भी प्रोवाइड करवाते हैं और कोई नया गेम आते ही उसको अपडेट कर देते हैं।
- GTA 5 Ko Android Phone Me Kaise Dowoad Kare Aur Chalaye?
- Phone Ke Deleted Photos And Files Ko Recover Kaise Kare?
आपको यह पोस्ट कैसा लगा और यह PC Games Download करने की Top 5 Websites। Top 5 PC Games Downloading Sites की जानकारी कैसी लगी मुझे कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद आपका समय सुभ हो।