नमस्कार दोस्तों कैसे है आप आज का ये पोस्ट उन लोगो के लिए है जो Online Earning करना चाहते है परन्तु वो किसी घटिया Earning Application के पीछे पड़ जाते है क्या कोई ऐसी Wabsite के पीछे जिसमें आपको केवल Ads देखने होते है और आपको उन Ads को देखने के लिए कुछ पैसे देने की बात कही जाती है। और ऐसे में आप उन Fake Methods के पीछे महीनो बर्बाद कर देते है।
-: Also Read :-
- Online Money Making के 3 Best Ideas – घर बैठे पैसे कमाए –
- Fiverr क्या हैं और इस से पैसे कैसे कमाए – Money Making Tips
- NewsDog क्या हैं इसकी मदद से पैसे कैसे कमाए
- UC News क्या हैं इस से पैसे कैसे कमाए – घर बैठे पैसे कमाए
और वो Apps या Website जिनमे आपने महीनो तक Ads देख कर अपने Internet का बिल बढ़ाया वो आपको लास्ट में कुछ भी नहीं देते है अगर देते है तो वो भी कितना ज्यादा से ज्यादा वो आपको एक महीने के 100 रुपये देते है इससे ज्यादा नहीं देंगे।
Top 3 Earning Sources For Money Making –
अगर आप ऑनलाइन Earning के बारे में सबसे पहले और सबसे ज्यादा पैसे देने वाले sources की बात करते है तो इनमे सबसे ज्यादा केवल 3 earning sources का नाम आता है। तो चलिए दोस्तों जानते हैं Top 3 Earning Sources And Facebook Watch kya hai ? इनके बारे में।
- YouTube
- Blogging
- Freelancer
YouTube से पैसे कमाए –
Blogging करके पैसे कमाए –
ये खासकर उन लोगो के लिए Earning का sources है जिनको लिखना पसंद है जैसे की मेरी तरह में आपको जो ये आर्टिकल बता रहा हु वो blogging के माध्यम से ही आप तक पंहुचा है। ये एक ऐसा पैसा कमाने का जरिया है जिसमे Boss भी तुम हो और Employee भी तुम हो इसमें तुमको वो चीज लोगो के सामने लिखकर शेयर करनी है जिसके बारे में तुम बहुत अच्छा जानते हो और लोग उसके बारे में जानना चाहते है।
Blogging का मुख्य काम ही यही होता है की लोगो को लिखकर संमझाओ और इस काम को केवल वो लोग ही कर सकते है जिनको लिखना आने के साथ साथ अच्छा समझाना भी आता हो। अगर आपको लिखना तो आता है आप अपने लिखे Article से किसी को ये नहीं समझा सकते की आपके इस आर्टिकल में क्या है जो लोगो के लिए काम की चीज है और ऐसे में अगर आप हजारो पोस्ट भी लिख देते है तब भी आपके ब्लॉग में पढ़ने को कोई नहीं आएगा और आप एक ना एक दिन अपने Blogging Carrier को खतम कर दो गे।
Freelancer बन के पैसे कमाए –
अगर आपको किस भी प्रकार का Internet, Computer, SEO,Blogging या और कोई भी काम जो ऑनलाइन होता है उनमे से आपको कोई भी काम आता है तो ये freelancer का platforms आपके लिए सही है क्योकि इसमें आपको ऑनलाइन काम दिया जाता है और उस काम को करने के बदले आपको minimum 10 से 20 Doller आराम से मिल जाते है और यह पर जो भी आपको काम दिया जायेगा और सभी Internet या computer से जुड़ा होगा और इस काम को करने के लिए आपको कही बाहर जाने की जरूरत नहीं है।
Freelancing से आसानी से कमा सकते हैं अच्छे पैसे –
आप इसे कही पर भी कर सकते है। और इसको आप regular करते है तो आप महीने के काम से काम 10 से 20 हजार आराम से कमा सकते है और अगर आपको अपने काम पर अच्छे Star की rating मिलती है तो इससे आपके पास और ज्यादा काम आएगा और साथ ही आपके काम करने के पैसे भी और ज्यादा मिलेंगे। जिससे आप अच्छी Earning कर लोगे और फिर आपको कहि पर काम करने जाने की भी जरुरत नहीं होगी।
- Facebook Friend के number कैसे देखे ?
- Top 10 Best Indian Job Websites List
ऊपर मैंने आपको कुछ सबसे अच्छे Earning Sources के बारे में बताया है जिससे आप अपने घर पर ही अच्छे पैसे बना सकते है। लेकिन अब इन सभी Sources में competition बहुत ज्यादा हो गया है जिस से आपको इनसे पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा महनत लगाएगी आपको काम से काम इनसे पैसे कमाने में 6 महीने या इससे ज्यादा जरूर लगेंगे और अगर आपने एक बार इनमे जमकर महनत कर ली तो आप लाइफटाइम इनसे पैसे कमा सकते है।
लेकिन अब इन पर इतने लोग पैसे कमाते है की अब इनमे पैसे कमाना बहुत ही मुश्किल हो गया है और आज में आपको एक ऐसे New Platform के बारे में बताउगा जो हाल ही में लांच हुआ है और उस पर अभी इतने ज्यादा लोग भी काम नहीं कर रहे है अगर आप इस पर काम करते है तो आप कुछ ही दिनों में पैसे कमा सकते है तो चलिए इसके बारे में जानते है
Facebook Watch Kya hai?
- Google प्लेस्टोर के Top 3 Offline English To Hindi Dictionary Apps
- Aadhaar Virtual ID Kya Hai? यह कैसे काम करता हैं इसको Online कैसे निकले?
परन्तु इसमें ख्याल रखने की यह बात है की इसमें कोई भी कॉपी कंटेंट नहीं ले सकते जो कुछ भी content लेना है वो ‘Creative Commons‘ कंटेंट होना चाइये जिससे किसी तरह का खतरा या Account ब्लॉक होने का खतरा ना हो।
Conclusion –
तो दोस्तों आजके इस पोस्ट में मैंने आपको Top 3 Earning Sources And Facebook Watch kya hai ? इसके बारे में Quick जानकारी दी है और ये आशा करता हु की मेरे दुवारा बताई गई सारी जानकारी समझ में आ गई होगी और अब अपना कीमती time किसी ऐसी Wabsite पर नहीं देंगे जो Ads देखने के महीने 100 रुपये दे अब आप हमारे बताये गए Earning Sources को Use कर इनमे काम कर के Monthly घर बैठे ही 20 से 50 हजार तक आराम से कमा सकते है।
- Google प्लेस्टोर के Paid Apps एंड Games को फ्री में डाउनलोड कैसे करें?
- Free में बिना कोडिंग के एंड्राइड एप्प कैसे बनाएं? ,
- फ्री में अपने फेसबुक पेज का लाइक कैसे बढ़ाएं?
- Android Developers Mode क्या हैं, और क्यों है जरूरी इसे ऑन करना?
उम्मीद करता हु दोस्तों की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगें की Top 3 Earning Sources And Facebook Watch kya hai ? अगर आपको यह जानकारी पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें। धन्यवाद।।
[su_box title=”Guest Author Bio” style=”glass” box_color=”#4bf823″]
Guest Author Name : Nuswami
Website : www.nuswami.com
Bio : नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Nuswami है, और में Nuswami Technical blog का admin हु अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा है और आप ऐसे ही पोस्ट पढ़ना कहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं।[/su_box]
Thinks deepak bhai aapne meri post publish ki ????
Welcome Bro:)
Nice article sir.
Nice article sir.
Thinks deepak bhai aapne meri post publish ki ????
Welcome Bro:)