Free Photo Editing Apps: दोस्तों इस पोस्ट का नाम पढ़ कर ही आप समझ गए होंगे कि हम आप के लिए कितना मस्त टॉपिक लेकर आये हैं अगर आप फ़ोटो एडिटिंग करने के शौकीन हैं।
तो यक़ीन मानिए ये पोस्ट आप के लिए किसी लॉटरी से कम नहीं हैं आज इस पोस्ट में हम एक नहीं दो नहीं बल्कि दस ऐसे टॉप रेटिंग फ़ोटो एडिटिंग एप्प्स के बारे में बात करंगे जो बिल्कुल फ्री हैं।
जैसा कि आप सब जानते हैं आज कल एक अच्छी सी फ़ोटो क्लिक करना कोई बड़ी बात नहीं हैं एक अच्छे एंड्रॉयड फोन से ये काम सिर्फ कुछ मिनटों में हो जाता हैं।
ऐसे में यूज़र्स की बढ़ती डिमांड के वजह से आज कल मार्केट में जितने भी फोन लॉन्च हो रहे हैं उन सभी फोन की कैमरा की क्वालिटी बहुत अच्छी होती हैं लोग अपने फ़ोटो को attractive बनाने के लिए best कैमरा फोन का इस्तेमाल करते हैं।
चाहे full image हो या फिर सेल्फी एक अच्छा फ़ोटो क्लिक करने के बाद अब उस फ़ोटो को एडिट करने की बारी आती हैं इसके लिए लोग बहुत से फ़ोटो एडिटिंग एप्प का उपयोग करते हैं।
और अपने फ़ोटो में filters का use करके उसे और Attractive बनाते हैं इसीलिए हम आप के लिए ऐसे 10 फ़ोटो एडिटिंग एप्प्स लेकर आये हैं जिसका use करके आप प्रोफेशनल्स के तरह फ़ोटो एडिट कर सकते हैं।
Top 10 Free Photo Editing App 2020 For Android
आगे हमने ऐसे ही Best Free Photo Editing Apps के बारे में बताया है जो गूगल प्लेस्टोर के सबसे पॉपुलर ऐप्स हैं तो चलिए इन ऐप्स के बारे में जानते हैं।
1. Photo Editor Pro –
प्लेस्टोर में उपलब्ध सभी फोटो एडिटिंग एप्प्स में इस एप्लिकेशन की रेटिंग सबसे अच्छी हैं साथ ही यह एप्लिकेशन अपने यूजर्स को प्रो यानी एक उस्ताद की तरह फोटो एडिट करने के लिए अलग अलग तरह के बहुत से इंटरेस्टिंग फीचर्स प्रदान करता है।
जैसे कि अनगिनत Effects, Fillters, Grids, Collage, Draw tools आदि। इसमे आप Draw tools का उपयोग करके आप अपने अपने फोटो को और आकर्षित बना सकते हैं ।
साथ ही ये एप्लिकेशन आप को फोटो एडिट करने के बाद एडिट की गई फोटो को डायरेक्टली अपने सोशल मीडिया में पोस्ट करने का भी सुविधा देता हैं इसी फीचर्स के कारण 50 लाख से भी ज्यादा लोगो ने इसे इंस्टॉल किया है और इसी वजह से इसकी रेटिंग Google Playstore में 4.8 हैं।
- 100+effects.
- Variety of filters.
- Multiple grids.
- Collage.
- Draw tools.
2. Photo Director Photo Editor
अपने फीचर्स के वजह से यह एप्लिकेशन एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग एप्लिकेशन है 50 लाख लोगों को इस एप्लिकेशन को यूज किया है इसकी रेटिंग Playstore में 4.7 है।
यह एप्लिकेशन आप को एक perfect फोटो बनाने में मदद करता है इस एप्लिकेशन में आप बहुत से फीचर्स देख सकते हैं जैसे कि Magic brush, Dispersion effect, Blur photo editor, Animation, Removal object, Instafil जिसका यूज करके आप अपने इंस्टाग्राम के लिए एक मस्त सा फोटो बना सकते हैं।
- Magic brush.
- Dispersion in motion.
- 100 of tools.
- Ossam animation.
- Clone & removal object.
- Instafil.
- Blend your photos.
3. PicsArt
अगर फ़ोटो एडिटिंग की बात करे तो pics art एक बहुत ही अच्छा application हैं जो आज कल बहुत से लोगों द्वारा यूज़ किया जा रहा हैं ये एप्लीकेशन आप को आसानी से प्लेस्टोर में मिल जायेगा 500 से ज्यादा लोगो ने इस एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड किया हैं प्लेस्टोर में इसकी रेटिंग 4.3 है।
ये एप्लीकेशन एक All in one फ़ोटो व वीडियो एडिट करने वाला एप्लीकेशन हैं इस एप्लीकेशन में आप को कई अलग अलग फ़ीचर्स use करने को मिलेगा जैसे Effects, Drawing tools, Collage maker, Sticker maker, Filters, Video editor, Face editor, Beautify tools आदि अपने इन्ही फ़ीचर्स के वजह से ये एप्लीकेशन लोगो का पसंदीदा एडिटर हैं ।
- Photo effects.
- Drawing tools.
- Sticker maker.
- Amazing filters
- Face editor.
- Beautify tools.
4. Adobe Lightroom
ये एप्लीकेशन आप को Play store पर आराम से मिल जायेगा playstore में इसकी रेटिंग 4.4 हैं 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने इस एप्लिकेशन को डाउनलोड किया है ।
अगर फ़ीचर्स की बात करे तो अपने कमाल के फ़ीचर्स के वजह से ये लोगो के द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा हैं इसके फ़ीचर्स हैं – Pro camera, Editing tools, Colour enhancement, Remove anything जैसे कई मस्त फ़ीचर्स हैं।
- Pro camera.
- Editing tools.
- Colour enhancement.
- Remove anything.
- Selective editing.
5. Snapseed
ये एप्लीकेशन आप को एक प्रोफेशनल एडिटर के तरह फ़ोटो एडिट करने में मदद करता हैं इस एप्लीकेशन को playstore में 4.4 की रेटिंग मिली हैं 100 मिलियन + लोगो ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया हैं।
इस एप्पलीकेशन में आप अपने फोटो को अपने According crop, Eesize, Rotate, Remove Background कुछ भी कर सकते हैं और अपने फोटो को इंटरेस्टिंग बना सकते हैं।
- Cropping.
- Rotate.
- Expand.
- Lens blur.
6. Photo Lab Picture Editor
अगर आप को फ़ोटो एडिट करने के दौरान Animation करना पसंद हैं तो ये एप्पलीकेशन सिर्फ आप के लिए ही हैं इसमें आप को अलग अलग तरह के कई fun animation डिज़ाइन देखने को मिलते हैं जिसका यूज़ करके आप अपने फोटो को एक आर्टिस्ट्क लुक दे सकते हैं जो कि अभी काफी ट्रेंडिंग में हैं।
इन्ही फ़ीचर्स के वजह से 100 मिलियन + लोगो ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया हैं यह एप्लीकेशन आपको आसानी से प्लेस्टोर में मिल जायेगा प्लेस्टोर में इसकी रेटिंग 4.4 हैं।
- 900 + effects.
- Smart filters.
- Pop art style.
- Collage.
7. LightX Photo Editor & Photo Effects
यह एप्लीकेशन आपको आराम से प्लेस्टोर पर मिल जाएगा प्लेस्टोर में इसकी रेटिंग 4.5 हैं 10 मिलियन से ज्यादा लोगो ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया हैं।
- Top 5 Best Screen Recorders For Android Smartphone
- गूगल प्लेस्टोर के Top 5 Free Professional Video Editor App
इस एप्लीकेशन में आप को कई अलग अलग तरह के फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे Background changer, Merge photos, Shape manipulation, Photo stickers आदि इसके अलावा भी ये आप को कई Professional tools भी देता हैं।
- Background changer.
- Merge photos.
- Shape manipulation.
- Photo stickers.
8. Fotogenic
फोटोग्राफर के तरह फ़ोटो एडिट करने के लिए ये एप्लिकेशन सबसे अच्छा है इसमें आप को एक या दो फ़ीचर्स नही बलिक पूरे फ़ीचर्स का दुकान मिलता हैं जैसे कि Text on path, Slimmer, Caption, stretch आदि साथ ही आप को कई beautify टूल्स भी मिलते हैं।
ये एप्लीकेशन आप को आराम से प्लेस्टोर मद मिल जाएगा रेटिंग की बात करे तो इसकी रेटिंग 4.8 हैं 1 मिलियन लोगो ने इस ऍप्लिकेशन को डाउनलोड करके try किया हैं।
- Text on path.
- Slimmer.
- Caption.
- Stretch.
- Beautify.
9. Instasquare Photo Editor
अगर आप को fun फ़ोटो एडिटिंग पसन्द हैं तो आप इस एप्लीकेशन को एक बार जरूर try कर सकते हैं इसमे आप को काफी Cool filters, Effects, Grids देखने को मिलती हैं साथ ही कई fun stickers भी देखने को मिलते हैं।
ये एप्लिकेशन आप को आराम से प्लेस्टोर में मिल जाएगा इसकी रेटिंग प्लेस्टोर में 4.5 हैं 50 मिलियन लोगो ने इस एप्लीकेशन को डाऊनलोड किया है।
- Neon line art.
- Crazy effects.
- Fun stickers.
- Animation.
- Grids.
10. Pixlr
फ़ोटो एडिटिंग एप्प्स में ये एप्लीकेशन अपने फ़ीचर्स के वजह से लोगो के बीच काफी popular हैं इसमें आप को collage बनाने के लिए भी काफी इंटरेस्टिंग फ़ीचर्स मिलते है साथ ही Effects, Double exposer, Easily text, Tone adjustment जैसे फ़ीचर्स भी मिलते हैं।
ये एप्लीकेशन आप को प्लेस्टोर पर आराम से मिल जाएगा प्लेस्टोर में इसकी रेटिंग 4.4 हैं 50 मिलियन से ज्यादा लोगो ने इस एप्प को अपने फोन में डाउनलोड किया है।
- Effects.
- Double exposer.
- Easily text.
- Tone adjustment.
Final Words –
दोस्तो मुझे आशा हैं कि आप को हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा और आपको ये Top 10 Free Photo Editing Apps की लिस्ट पसंद आई होगी।
आप इन Apps को Use कीजिये अपने फोटो में creativity कर उसे और Interesting बना कर अपने सोशल मीडिया में पोस्ट कीजिये अगर आप को हमारा पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये धन्यवाद।
Guest Author Bio: यह गेस्ट पोस्ट Vicky Singh द्वारा लिखी गयी है, इसी तरह ही Useful जानकारी पाने के लिए allhinditech.com साइट को जरूर visit करें।