Privacy Policy

Privacy-Policy (Techno Guru)

आपकी Privacy हमारी जिम्मेदारी हैं. आपके मेरी साइट पर आते ही हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं. मैं यहां जो कुछ भी शेयर करता हूं, और यहां जो कुछ भी बताता हूं. ये Privacy Policy आप को समझने में हेल्प करेगी. आप जब हमारी वेबसाइट – Hinditechnoguru.com पर आते है, तो आपको अपनी प्राइवेसी का ध्यान रहता होगा नहीं तो कुछ भी गलत होते ही, आप पुरा हक रखते हैं, मुझे ‘Block’ करने का. नीचे मैंने पूरा विवरण बताया हैं. हमारी वेबसाइट Techno-Guru प्राइवेसी पॉलिसी का.

 

मैं अपनी WebSite पर क्या जानकारी शेयर करता हूं:-

यहां आपको ब्लॉगिंग से जुड़ी जानकारियों को साझा करता हूं, और साथ ही नए टिप्स और उनसे जुड़ी बातें शेयर करता हु, जैसे कि ब्लॉग या वेबसाइट को कैसे बनाए, उसकी Customization से जुड़ी जानकारी, SEO, Tech News एंड Tips And Tricks, Internet से जुड़ी तमाम जानकारी.

 

  • नए और लेटेस्ट जानकारियों को शेयर करता हूं, जैसे कि Tech News, Tech Tips, ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं और इस से जुड़ी पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी.
  • इंटरनेट से संबंधित जानकारियां और भी बहुत कुछ जो आपके काम आ सके.

 

मैं आपके लिए क्या कर सकता हूं :-

  • अगर आपको हमारी तरफ से किसी भी तरीके की अगर प्रॉब्लम होती हैं, तो आप मुझे दिए गए Mail Id ([email protected]) पर मेल करके आप बता सकते हैं.
  • मैं आपके लिए यहां जो भी जानकारी शेयर करता हूं, आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके आप उसके बारे में मुझे बता सकते हैं.
  • हमे हमारी वेबसाइट पर किस प्रकार की जानकारी को शेयर करना चाहिए आप हमें बता सकते हैं.

 

Hindi Techno Guru वेबसाइट को किस तरह Use करे:-

 

  • यहां आप किसी भी तरह से वेबसाइट पर गलत कमेंट और शब्द का इस्तेमाल ना करे.
  • जिस तरीके का पोस्ट लिखा गया हो उसी से संबंधित ही कमेंट करे, दूसरी बातो के लिए E-mail का प्रयोग करे.
  • अगर आपको वेबसाइट या पोस्ट से संबंधित कोई शिकायत या सवाल करना हो तो Contact Me फॉर्म का इस्तेमाल करे.

 

Third Party Link का उपयोग:-

आप किसी भी तरीके का Link को बिना हमारी परमिशन के बिना  वेबसाइट पर शेयर नहीं कर सकते नहीं तो आपको कमेंट को पब्लिश नहीं किया जाएगा. सिर्फ जरूरत पड़ने पर आप शेयर कर सकते हैं, आपकी कमेंट को देखने के बाद पब्लिश किया जाएगा. किसी भी तरीके का प्रमोशनल लिंक को कमेंट ना करे.

 

Cookies:-

हां, हम Cookies का उपयोग करते हैं, यह एक बहुत छोटा फाइल होता जिसे ब्राउज़र इस्तेमाल करता हैं, ब्राउजिंग के समय जिसे वह कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव में भेजता रहता हैं ताकि आपके Browsing Experience और बेहतर हो सके. (Read Cookie Policy)

 

Change Privacy Policy:-

हम अपने वेबसाइट Techno Guru का Privacy Policy को कभी भी बदल सकते हैं, जब हम अपना Privacy Policy को बदलेंगे तब आपको पोस्ट नोटिफिकेशन के जरिए आपको बता देंगे.

Last Updated : 20/01/2021

 

Terms & Conditions:-

मुझे उम्मीद है ऊपर बताई गई बातो का ध्यान रखेंगे और हमारे Privacy Policy का सही से पालन करेंगे औरआप सभी बातों का सही से पालन करें जिस से आपकी गुड़वत्ता बरकार रह सकें.

 

All Right Reserved:-

मुझे आपकी कमेंट को ब्लॉक, डिलीट और स्पैम करने का पूरा हक है, तो मुझे उम्मीद है कि आप मेरी बातो को अच्छे से समझ गए होंगे और आप मेरे वेबसाइट के प्राइवेसी पॉलिसी का ध्यान रखेंगे.