मोबाइल नंबर का लोकेशन कैसे पता करें? तो अब आप यह कर सकते हैं, क्या आप भी unknown mobile number call की वजह से परेशान हो चुके है? Mobile number की location पता करना है? लेकिन कैसे करे? आप Mobile Number Ka Location Kaise Pata Kare?
यदि आप भी इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहते है तो आज आप सही जगह पर आए है। जहां आज के इस आर्टिकल में हमनें कुछ बेस्ट वेबसाइट और ऐप के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कई बार ऐसा होता है की हमे किसी unknown नंबर से कोई कॉल करके हमे परेशान कर रहा है। लगातार अलग अलग नंबर से फोन करके परेशान कर रहे है।
कई लोग इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए अपना मोबाइल नम्बर बदल देते है। लेकिन क्या ये सही तरीका है? नही।
यह कॉल आपको कौन कर रहा है? कहा से कर रहा है? इसके बारे में जानना भी जरूरी है।
किसी भी मोबाइल नंबर के लोकेशन के बारे में कैसे पता करे और उससे जुड़े आपके सारे सवाल के जवाब इस आर्टिकल में मिलेंगे तो आइए जानते हैं…
मोबाइल नंबर का लोकेशन कैसे पता करें?
किसी भी मोबाइल नंबर का लोकेशन पता करने के लिए बेस्ट ऐप और वेबसाइट आगे बताये गए हैं:-
1. Truecaller –
Guys TrueCaller ऐप के बारे में ज्यादातर लोग जानते ही होगे! सभी लोग इसका इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन में करते है।
Truecaller ऐप की मदद से आप किसी भी unknown number के बारे में, spam call के बारे में और स्पैम मैसेज के बारे में पता लगा सकते है, उन्हें ब्लॉक कर सकते है।
TrueCaller App को जब आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड और इंस्टेल्ड करेगे तो उसके बाद जब भी आपके फोन पर कोई कॉल आएगा तो उसकी नोटिफिकेशन आयेगी जिसमे कॉल करने वाले का नेम दिखाया जाएगा।
इसके अलावा आप किसी भी नंबर के बारे में जानना चाहते हैं? या उनकी लोकेशन के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो TrueCaller App पर जाकर आप नंबर को डाल दीजिए।
बाद में यहां से आप नंबर के मालिक का नाम, ऑपरेटर और लोकेशन जैसी सारी जानकारी जान पाएंगे। इसके अलावा TrueCaller की वेबसाइट भी है, ऐसे में आप ऐप इंस्टॉल्ड करना नही चाहते है तो आप उनकी वेबसाइट की मदद से सारी जानकारी जान सकते है।
2. Mobile Number Tracker –
Mobile Number Tracker यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जिसकी मदद से आप किसी भी नंबर के बारे में, उसकी लोकेशन के बारे में और ऑपरेटर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
लेकिन इस वेबसाइट पर आपको exact लोकेशन का पता नही चल सकता है लेकिन वह नंबर किस ऑपरेटर से रजिस्टर है और किस राज्य से है? यह जानकारी आप जान सकते है।
Mobile Number Tracker Website से किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे पता करें?
Step 1: सबसे पहले Mobile Number Tracker की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
Step 2: अब होमपेज पर ही आपको एक सर्च बॉक्स दिखेगा, उस सर्च बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डाले।
Step 3: जैसे ही आप Locate Button पर क्लिक करेगे तो आपके सामने उस नंबर के बारे में सारी जानकारी आ जायेगी।
इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर Mobile Number Tracker एप भी मौजूद है।
मोबाइल नंबर का लोकेशन कैसे पता करें? इसके लिए आप Mobile number tracker एप का इस्तेमाल करना बेहद आसान है और यह एप बिल्कुल फ्री है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Mobile number tracker को डाउनलोड कीजिए।
Step 2: अब एप को ओपन करे तो आपके सामने दो ऑप्शन दिखेंगे, जिसमे से आपको Start ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 3: इसके बाद आप से मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा। यहां पर आप जिस भी नंबर की लोकेशन पता लगाना चाहते हैं, उस मोबाइल नंबर को एंटर कीजिए। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए।
Step 4: जैसे ही आप एंटर करते है आपकी मोबाइल स्क्रीन पर मोबाइल नंबर की लोकेशन आ जाएगी।
3. Internet4Mobile –
Internet 4 Mobile भी एक ऑनलाइन टूल वेबसाइट है, जो आपको Mobile Number Tracker वेबसाइट की तरह ही मोबाइल नंबर की जानकारी देता है। इस वेबसाइट में भी आपको उपर बताई वेबसाइट की जैसे ही स्टेट और ragister operator के बारे में ही जानकारी देता है।
Internet 4 Mobile से किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन जानने के लिए आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
4. ShaPlus –
ShaPlus एक एंड्रॉइड ऐप और वेबसाइट भी है। जिसकी मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन, ऑपरेटर डिटेल, एसटीडी कोड के डिटेल जैसी जानकारी आप जान सकते हैं।
ShaPlus की एक मोबाइल ऐप भी है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इस ऐप को अभी तक 100K+ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और 4.3 की स्टार रेटिंग भी मिली है।
इसके अलावा आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन जान सकते हैं।
5. Mobile Number Locater –
Mobile Number Locater एक एंड्रॉइड ऐप है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप को डाउनलोड करने बाद आप इंस्टाल्ड करेगे तो उसके बाद जब भी आपके मोबाइल से कही से कॉल आएगा तो आपकी स्क्रीन पर उस unknown mobile number का लोकेशन दिखाई देगा।
6. Bhartiya Mobile –
Guys Bhartiya Mobile एक वेबसाइट है, जिसकी मदद से आप बिना किसी दूसरे ऐप के उपयोग के बगैर सिर्फ वेबसाइट की मदद से आप फोन की लोकेशन पता लगा सकते हैं।
इसके सबसे पहले आपको अपने फोन में इस वेबसाइट को ओपन करना होगा जिसका नाम है (Bhartiya Mobile) इस पर क्लिक करें।
इस वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने एक सर्च बॉक्स दिखेगा। उस सर्च बॉक्स में आपको इस नम्बर को डालना है जिसके बारे में आप जानकारी जानना चाहते हैं।
आप इस वेबसाइट की मदद से आप unknown number से जुड़ी सभी डिटेल्स और लोकेशन आपको यहां से मिल जाएगी।
7. India Trace –
India Trace एक ऐसी वेबसाइट है जिसकी मदद से आप mobile number, vehicle number, ip address, landline number, pin code और एरिया कोड जैसे नंबर को trace कर सकते है और उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
आप जिस भी unknown नंबर के बारे में जानना चाहते हैं, उस नंबर को सबसे पहले इस वेबसाइट पर जानकर पेस्ट कीजिए। बाद में आपके सामने उस नंबर से जुड़ी सारी जानकारी आ जायेगी।
Final Conclusion: मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें?
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की, “किसी भी मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें?” इस आर्टिकल में मैंने कुछ बेहतरीन ऐप और वेबसाइट के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप किसी भी unknown मोबाइल नंबर से लोकेशन के पता कर सकते हैं।
हमे उम्मीद की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, और आप जान चुके होंगे कि मोबाइल नंबर का लोकेशन कैसे पता करें? इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
यदि जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ऐसे ही इंफोर्मेशन्स के लिए यहां आते रहें, आपका समय शुभ हो, धन्यवाद।।
shi btaya hai aapne
sir aapne bahut achchi jankari share ki hai
dhanywad sir aapka
Very Good Information Sir.I always love to read your articles
you always rock, you are my favorite strategist in the online community.
thanks for everything you have given