बिना Internet के अपना Gmail Account करें Use
आज-कल Gmail लोगो के छोटे-बड़े कामो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो चुका है, ‘किसी को कोई भी डॉक्यूमेंट या फाइल भेजना हो तो Gmail का ही सहारा लेता हैं‘ हालिकी और भी free सर्विसेस हैं लेकिन फिर भी लोग Gmail को जायदा पसंद करते हैं.
तो चलिए शुरू करते हैं,और समझते हैं कि इसे कैसे करना है।
Note: ये तरीका सिर्फ डेस्कटॉप या लैपटॉप पर ही काम करेगा।
सबसे पहले Gmail Offline नाम का गूगल क्रोम का एक एक्सटेंशन हैं जिसे आप डाउनलोड कर लीजिए अपने ब्राउज़र में। जिसके बाद आप इस एक्सटेंशन के द्वारा बिना इन्टरनेट के अपने भी अपने डेस्कटॉप और लैपटॉप पर अपना जी-मेल एकाउंट चेक कर पाएंगे।
आपको इसे Download करने के लिए सबसे पहले आपको Chrome web store पर जाना होगा या फिर आप Google.com type करके right साइड में टॉप पर दिए सेटिंग ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
Discover more from हिंदी TechnoGuru
Subscribe to get the latest posts sent to your email.