How To Use Android Interface On Computer
First Step: जैसा कि आपको मैंने पहले बताया था कि एंड्रॉयड को किसी कंप्यूटर में नहीं बल्कि किसी एक्सटर्नल डिवाइस में इंस्टॉल करना हैं इसके लिए आप कोई भी पेनड्राइव या SD कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है.
Second Step: अब आपको यहा अपने कंप्यूटर में एंड्रॉयड X86 प्रोजेक्ट को डाउनलोड करना हैं जिसे आप यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। वहा आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे पर आपको android X86-6.0-r3ios को डाउनलोड करना हैं। आपको पेज पर व्यू बटन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करके Download कर लेना हैं।
यहां पर आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा की ‘यदि आप के कार्ड में कोई भी डेटा होगा तो वो डिलीट हो जाएगा’ आप यहां ओके पर क्लिक कर से जिसके बाद आपकी एंड्रॉयड इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
जैसे ही पेनड्राइव में एंड्रॉयड इंस्टॉल हो जाए उसके बाद आप कंप्यूटर/लैपटॉप पर एंड्रॉयड को चला पाएंगे. इसकेइए आपको आपने कंप्यूटर को USB/पेनड्राइव से बूट करना होगा. सबसे पहले अपने कंप्यूटर को रिस्ट्रार्ट करें और जैसे ही कंप्यूटर ऑन हो जाए उसके साथ ही F10 बटन या F12 बटन को प्रेस कर के आप बूट मोड़ में जाएं.
अब आप बूट मोड में जाकर आप यूएसबी बूट को सेलेक्ट कर ले, इसके साथ ही आपके सामने CD-Run android-x86-6.0-r3 without का ऑप्शन मिलेगा उसको ओके करते ही आप अपने PC पर एंड्रॉयड के इंटरफेस पर आ जाएंगे.अब आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं, आप गेम्स खेले या एंड्रॉयड के ऐप्स का इस्तेमाल करे आप जैसे इसे इस्तेमाल करना चाहते है कर सकते हैं.
Thank you for reading।।