क्या आपके पास भी बहुत सारे जीमेल अकाउंट बन चुके है और आप अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करना चाहते? तो आज आप सही जगह पर आए है।
दोस्तो कई लोग के मन में यही सवाल होता है या भ्रम होता है की जीमेल अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको अपन पूरा गूगल अकाउंट डिलीट करना होगा! लेकिन यह सही नहीं है।
यदि आप अपना सिर्फ जीमेल अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आप सिर्फ जीमेल अकाउंट ही डिलीट कर सकते हैं।और इसके लिए आपको अपना पूरा गूगल अकाउंट डिलीट करने की जरूरत नही है।
आज के इस आर्टिकल में मैने सबसे आसान तरीके बताए है, की Gmail Account कैसे डिलीट करें? और साथ ही साथ यह भी बताया है की गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करे? तो आइए जानते हैं..
Gmail Account कैसे डिलीट करें?
दोस्त आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपने Gmail Account को डिलीट कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले Google.com पर अपने Gmail Account में sign in करें।
स्टेप 2: अब ऊपर की और दाएं कोने में स्थित ग्रिड आइकन पर क्लिक करें और “Account” options पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको “Account preferences” section के अंदर “Delete your account or services” पर क्लिक करे।
स्टेप 4: अब आप जिस प्रोडक्ट को डिलीट करना चाहते हैं उस Delete Product पर क्लिक करे ।
स्टेप 5: अपना पासवर्ड Add करे।
स्टेप 6: दोस्तो अब अगले पेज में एक नोटिस दिखाई देगी। जिसमे आपके डिलीट होने वाले डाटा के बारे में जानकारी दी होगी। यदि आप अपने डाटा को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां से आखिरी बार डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद आपका सारा डाटा डिलीट हो जायेगा।
स्टेप 7: बाद में आपको नीचे Trash का आइकन दिखाई देगा। आपको इस आइकन पर क्लिक करना है।
स्टेप 8: इसके बाद अगले पेज में आपको अपना दूसरा ईमेल देना होगा, जिसका इस्तेमाल आप करते हैं।
स्टेप 9: ईमेल देने के बाद आपके दिए गए ईमेल पर एक कन्फर्मेशनल ईमेल भेजा जाएगा। जिसमे आपके जीमेल अकाउंट को डिलीट करने की लिंक दी जायेगी।
स्टेप 10: लिंक पर क्लिक करते ही आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा: “Yes, I want to delete (example)@gmail.com.” इस पर क्लिक के करे।
स्टेप 11: आखिर में “Delete Gmail” पर क्लिक करे और Done पर क्लिक करे।
तो दोस्तो उपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपने Gmail Account को डिलीट कर सकते हैं।इसके अलावा आप gmail account का उपयोग स्कूल या किसी ग्रुप में करते है तो इस ग्रुप का एडमिन ही इस जीमेल को डिलीट कर सकता है।
आप इस को डिलीट नही कर सकते हैं। यदि आप केवल अपने Gmail Account के अलावा अपना Google Account डिलीट करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
Google Account Delete कैसे करे?
यदि आप अपना पूरा गूगल अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कीजिए।
स्टेप 1: सबसे पहले google.com ओपन करे और अपने अकाउंट में लॉगिन कर लीजिए।
स्टेप 2: बाद में उपर की और राइट साइड कोने में आपको अपने अकाउंट के आइकन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: इसके बाद में आपको “Account preferences” section पर क्लिक करना है और “Delete your account or services” पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: अब आपको “Delete Google Account and data” पर क्लिक कीजिए और अपना पासवर्ड add कीजिए।
स्टेप 5: यहां पर भी यदि आप अपने डाटा को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं। यदि नही चाहते है तो आप सीधा trash आइकन पर क्लिक करे और आगे बढ़ सकते है।
स्टेप 6: आगे पेज में आपको दोनो चेक बॉक्स में क्लिक करना है और “Delete Account” पर क्लिक करे।
दोस्तो उपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपने Google Account को Delete कर सकते हैं।लेकिन एक बात का ध्यान रखे की यहां पर जब आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट करते है तो आपका सारा डाटा यानी को गूगल ड्राइव, गूगल कैलेंडर, गूगल फोटोज इत्यादि सब जानकारी डिलीट हो जायेगी।
- Top 10 Computer Keyboard ShortCut Keys And Tricks
- Tekken 3 Kaise Download Kare?
- Corel Draw Shortcut Keys – पूरी जानकारी हिंदी में
तो आप उपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपने गूगल अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
Final Conclusion –
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की Gmail Account को कैसे आप डिलीट कर सकते हैं। जिसके लिए मैने आपको सबसे आसान तरीका बताया है। इसके अलावा यह भी बताया की कैसे आप अपने पूरे गूगल अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
अब जीमेल अकाउंट डिलीट करने से जुड़े आपके सारे सवाल के जवाब मिल चुके होगे! मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगी होगी।यदि आपको इस आर्टिकल को लेकर कोई परेशानी है या जीमेल अकाउंट डिलीट करने में प्रॉब्लम है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। Gmail Account कैसे डिलीट करें?