8 हजार की कीमत में आने वाले 4 बेस्ट फ़ोन्स
1. Redmi 8A Dual

Redmi 8A Dual Specs
-
बात करे इसके बाकी की डिटेल्स की तो इसमें 6.22 इंच का HD डिस्प्ले मिलता है जो की एक डॉट नॉच डिस्प्ले डिजाइन के साथ मे आता है।
-
कैमरा: इसमे फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का Ai प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मिलता है। वही इसमे फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का Ai बेस्ड कैमरा देखने को मिलता हैं।
-
वही इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी देखने को मिल जाता हैं। जो की 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता हैं साथ ही यह Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
2. RealMe 3
रियलमी भी एक अच्छा फोन है जिसे लोग मार्किट में बहुत पसंद कर रहे है, यह फोन कुल तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है जिसमे इसका सबसे सस्ता वैरिएंट 3GBरैम/32GB स्टोरेज वाला आता हैं।
इसकी कीमत 7,999 रुपए हैं। साथ ही बात करे इसके दूसरे स्पेक्स की तो यह 6.22 इंच के डॉट नॉच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ मे आता हैं।
RealMe 3 Specs
-
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए आपको 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। वही सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 13MP का Ai बेस्ड कैमरा लेंस मिलता है।
-
पावर के लिए इस फोन में आपको 4230 mAh की बैटरी का सपोर्ट मिल जाता है। जिसमें Ai Power Master का सपोर्ट दिया गया है। यह स्क्रीन बैटरी ऑप्टिमाइजेशन तकनीक से लैस फीचर के साथ मे आता है जिसकी वजह से इसकी बैटरी लाइफ 10 फीसदी तक बढ़ जाती है।
-
आपको इसमे गूगल लेंस का सपोर्ट के साथ मे स्लो मोशन वीडियो का सपोर्ट देखने को मिल जाता है और यह फोन ग्रेडिएंट यूनिबॉडी डिजाइन के साथ मे आता है।
3. Vivo Y91i

Vivo Y91i Specs
-
इस फोन में 2GB रैम/32GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ मे आता हैं।
-
वही अगर इसके कैमरे की बात करे तो फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP का प्राइमरी दिया गया है और सेल्फी के लिए 5MP का दिया गया हैं।
-
वही को फोन को पावर करने के लिए इसमे 4030 mAh बैटरी दिया गया है जो स्मार्ट पावर मैनेजमेंट सिस्टम से लैस है।
-
फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट भी दिया गया है पर फिंगरप्रिंट का सपोर्ट नही दिया गया हैं।
4. Tecno Spark Go Plus

-
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का रियर कैमरा दिया गया हैं और वही सेल्फी के लिए भी इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
-
वही यह 2GB रैम/32GB स्टोरेज के साथ मे सिंगल वैरिएंट में खरीद के लिए उपलब्ध है।
-
पावर के लिए इस फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें Ai बेस्ड पावर सेविंग और सेफ चार्जिंग जैसे फीचर्स को यह सपोर्ट करता हैं।
-
वही यह इस फोन में आपको स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाता हैं।
Discover more from हिंदी TechnoGuru
Subscribe to get the latest posts sent to your email.