इन 10 गलतियां की वजह से बंद होता हैं आपका Facebook अकाउंट ब्लॉक
आज के समय में Facebook एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जहा हर रोज नजाने कितने लोग जुड़ते है जिसके बाद मानो ये उनके जिंदगी का एक हिस्सा सा बन जाता है एक बार आपने Facebook ओपन किया तो फिर रुकते कहां हैं एक के बाद एक पोस्ट और वो लाइक मिलना और कमेंट किसको नहीं भाता एक बार सुरू हो गए तो इधर-उधर देखने की जरूरत कहां पड़ती हैं लोग पूरे दिन इसी में खोए हुए रहते हैं। पर पोस्ट और कमेंट्स के दौरान कई बार आप ऐसी गलतियां भी कर बैठते है जिनकी वजह से आपना Facebook अकाउंट ब्लॉक हो सकता है वहीं यदि आपका अकाउंट ब्लॉक हो गया तो फिर उसे दोबारा खोलने में आपके पसीने छूट जायेंगे।
1. बार-बार Wrong Password डालना –
ऐसे में आप इस बात का ध्यान रखे की अगर आप अपना facebook password को भूल चुके है, तो आप फॉरगोट पासवर्ड फीचर का इस्तेमाल करे और नया पासवर्ड को दाल सके जिससे आपका अकाउंट ब्लॉक ना हो पाए।
2. Fake Facebook account बनाना –
3. Facebook पर Galat भाषा का प्रयोग (गाली देना) –
पर आपको मालूम नही हैं कि यदि किसी ने रिपोर्ट कर दिया तो इसके बाद आप आप चाह कर भी अकाउंट को open नहीं कर पायेंगे अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ हैं तो आप भी उसे रिपोर्ट कर सकते हैं। facebook प्रतिक्रिया के लिए सही इस्तेमाल के लिए हैं ना कि ऐसे कामों के लिए हैं।
4. गलत (आपत्तिजनक) Posts करना –
5. 200 plus Groups को join करना –
अक्सर कुछ लोग फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़ने की चाह में ढेर सारे ग्रुपो को join कर लेते हैं ऐसे में facebook को ये ग़लत लगता हैं और फिर अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए कहता हैं अगर आपके द्वारा इस अकाउंट वेरिफिकेशन पार कर लेते हैं तो अकाउंट दोबारा चालू हो जाता हैं परंतु अगर आप फिर से किसी ग्रुप से जुड़ते हैं तो और अगर आपके फेसबुक पर 200 से ज्यादा groups हैं तो आपका facebook अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता हैं।
6. Copy-paste करना –
7. Password – hacking
8. एक साथ कई Groups में पोस्ट karna
9.ज्यादा फ्रेंड्स बनाना –
10. Facebook पर ज्यादा posts करना –
वहीं आप यदि अपने facebook अकाउंट से poke करने के लिए किसी third party app का सहारा लेते हैं तो भी आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता हैं।अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके मुझसे किसी भी तरीके का सवाल पूछ सकते हैं।।